Fashion

minister neeraj kumar bablu attack Tejashwi Yadav on domicile policy demand ANN


Bihar Politics: चुनावी वर्ष में डोमिसाइल नीति का मुद्दा गर्मा गया है. अभ्यर्थी सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग कर रहे हैं. डोमिसाइल नीति की मांग के लिए आगामी 5 जून को बड़ा आंदोलन भी होने वाला है. अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. उन्होंने 100 फीसद डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग उठाई है. तेजस्वी यादव की मांग पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है.

मंत्री नीरज बबलू ने तेजस्वी यादव के बयान पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, “उपमुख्यमंत्री रहते क्या झाल बजा रहे थे. 100 फीसद डोमिसाइल की मांग करने वाले सरकार में रहे हैं. तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री रहते क्या कर रहे थे.” उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पांच-पांच विभागों को दबाकर बैठे थे. सरकार में रहते लूट से फुर्सत नहीं मिली. उस समय तेजस्वी यादव को जनता की चिंता नहीं थी. आज उनको दिन में भी तारे दिखते हैं. राजद पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए मुंह में पानी टपक रहा है.

‘राजद सरकार में आने का सपना देख रही है’

नीतीश कुमार के साथ आने से राजद सरकार में आने का सपना देख रही है. मुंगेरी लाल के हसीन सपने राजद देखना छोड़ दे. नीरज बबलू ने कहा, “जनता जानती है कि राजद ने बिहार को लूटने का काम किया. राजद लुटेरा पार्टी है. कभी चारा खाती है, कभी अलकतरा पीती है, कभी जमीन हड़पती है. अब ऐसा दिन नहीं आने वाला है.” उन्होंने कहा कि महागठबंधन से फर्क पड़ने वाला नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के साथ एकजुट हैं.

कानून-व्यवस्था पर क्या बोले मंत्री नीरज बबलू?

मंत्री नीरज बबलू ने दावा किया कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों का भी उन्होंने जवाब दिया. नीरज बबलू ने कहा, “सुशासन की सरकार में अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के जरिए सजा दिलाई जाएगी. घटना के बाद पुलिस एक्शन में आती है और गिरफ्तारी भी करती है.” उन्होंने आरसीपी सिंह पर कहा कि जदयू से अलग होने के बाद अब तरह-तरह की बातें करते हैं. 

ये भी पढ़ें- ‘CM नीतीश को 1 मिनट भी कुर्सी पर रहने का हक नहीं’, बक्सर फायरिंग मामले पर RJD ने साधा निशाना
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *