News

imran pratapgarhi slams bjp mp ramchandra jangra statement on victims of pahalgam terror attack attack PM Modi ann | पहलगाम हमले पर BJP सांसद जांगड़ा का विवादित बयान, इमरान प्रतापगढ़ी बोले


Congress MP Imran Pratapgarhi on BJP MP: पहलगाम आतंकी हमले की पीड़ित महिलाओं को लेकर हरियाणा से भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने विवादित बयान दिया. भाजपा सांसद ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में सुहाग खोने वाली महिलाओं में वीरांगनाओं जैसा भाव नहीं था, जोश और जज्बा नहीं था. इसलिए हाथ जोड़कर गोली का शिकार बन गए और 26 लोग मारे गए.”

आतंकवादी हमले की पीड़ित महिलाओं के लिए इस बयान के बाद सांसद रामचंद्र जांगड़ा की काफी निंदा हो रही है. इस बयान के बाद कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टी इस बयान को असंवेदनशील कह रहे हैं. वहीं, भाजपा सांसद के इस बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस के सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने पलटवार किया है.

भाजपा शहीदों और पीड़ितों का कर रही अपमान- इमरान

भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी में शहीदों और पीड़ित लोगों को अपमानित करने की होड़ मची हुई है.” उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना है कि जिनके सिंदूर उजड़े हैं, उनके प्रति तो आपके नेता थोड़ी संवेदनशीलता दिखाएं.”

भाजपा इस मुद्दे पर कितनी असंवेदनशील- इमरान

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, “पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भाजपा के सांसदों में सेना को अपमानित करने की होड़ लगी है. पहले भारतीय सेना की अधिकारी के लिए बीजेपी नेता विजय शाह का बयान, फिर बीजेपी के विचारधारा वाले इंफ्लूएंसर ने हिमांशी नरवाल को ट्रोल किया और अब हरियाणा के भाजपा सांसद का यह बयान इस बात को साफ-साफ दर्शाता है कि बीजेपी इस मुद्दे पर कितनी असंवेदनशील है.”

उन्होंने कहा, “किसी के परिवार के सदस्य मारे गए, किसी का सुहाग उजड़ा, लेकिन भाजपा के नेता असंवेदनशील बने हुए हैं. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को इन नेताओं की मॉनिटरिंग करनी चाहिए. ये और भी शर्मनाक है कि अब तक किसी नेता का पार्टी से निष्कासन नहीं हुआ.”

कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

इस दौरान कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर को लेकर उन्होंने कहा, “ट्रंप सीजफायर कर देते हैं और हमारे देश के मुखिया चुप रहते हैं. हमारी सेना के हाथ किसने बांधे हैं? वे कौन-सी मित्रता निभा रहें?”

उन्होंने कहा, “जो काम देश के प्रधानमंत्री को करना चाहिए वो काम विपक्ष के नेता राहुल गांधी कर रहे हैं. पीएम मोदी रैलियां कर रहे हैं और चुनावी भाषण दे रहे हैं जबकि राहुल गांधी आज पुंछ में पीड़ितों के बीच मौजूद हैं और प्रधानमंत्री मोदी के नेता बयानबाजी कर रहे हैं.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *