Heavy rains amid thunderstorm storm in Delhi NCR traffic disrupted due to waterlogging and falling tree IMD alert
Delhi Rain News Today: दिल्ली और आसपास के शहरों में बीती रात जमकर बारिश हुई. बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. दूसरी तरफ जलभराव और पेड़ों के गिरने से ट्रैफिक जाम का भी नजारा देखने को मिला. रात के समय और रविवार सुबह घर से बाहर निकले लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी हुई.
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार और रविवार की दरमियानी रात आंधी, तेज हवा और गरज के साथ दिल्ली और आसपास के शहरों में जमकर बारिश हुई. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हुआ. जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ.
#WATCH | Severe waterlogging witnessed in parts of Delhi following heavy rainfall
(Visuals from near Delhi Airport Terminal 1) pic.twitter.com/qLirfoXhRw
— ANI (@ANI) May 24, 2025
इन इलाकों में जलभराव से लोग परेशान
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्ली कैंट किब्री प्लेस, लाजपत नगर, मूलचंद, आनंद विहार, बुराड़ी, मोती बाग, धौला कुआं, पश्चिम विहार, विकासपुरी, मिंटो रोड, सराय काले खान, मयूर विहार, सहित कई जलभराव का नजारा देखने को मिला. पानी भरने की वजह से वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए. वहीं कुछ इलाकों में पेड़ गिरने से सुबह के समय घर से बाहर निकलने वालों को परेशानी भी हुई.
तापमान औसत से 2 डिग्री ज्यादा
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 1.7 डिग्री कम है. शाम 5.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 49 प्रतिशत दर्ज की गई.
घर से बाहर न निकलने में ही भलाई
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई।
वीडियो हुमायूं रोड से है। pic.twitter.com/IFx1QcDZ6f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025
मौसम विभाग ने रविवार के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. दिल्ली रविवार को तेज हवा और गरज के साथ बारिश का अनुमान है. रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहने की संभावना है. ऐसे में घर बाहर निकलना जरूरी हो तभी निकलें.
दिल्ली में एक्यूआई 141
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार शनिवार शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 141 के साथ मध्यम श्रेणी में रही. सीपीसीबी के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.