Fashion

Noida traffic police action CP laxmi singh suspends 13


Noida Traffic Police: पुलिस कमिशनर लक्ष्मी सिंह ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार न होने और लगातार शिकायतें मिलने पर बड़ा एक्शन लिया है. जिससे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है. कमिशनर लक्ष्मी सिंह ने ACP पवन कुमार समेत 13 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है वहीँ DCP ट्रैफिक लखन सिंह कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

ACP पवन कुमार की फाइल डीजीपी को भेजी जा रही है. कमिशनर लक्ष्मी सिंह ने ये कार्रवाई शनिवार को समीक्षा बैठक के बाद की. उन्होंने लापरवाह पुलिस कर्मियों को चेतावनी भी जारी की है.

लगातार मिल रहीं थीं शिकायतें

यहां बता दें कि नोएडा में लगातार ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर शिकायतें मिल रहीं थीं. रोजाना ही लोगों को लम्बे जाम का सामना करना पड़ रहा था. सीपी लक्ष्मी सिंह लगातार ट्रैफिक अधिकारियों और कर्मचारियों को सुधार के निर्देश दे रहीं थीं. लेकिन पर्याप्त सुधार नहीं दिखा. यही नहीं शिकायतों के आधार पर उन्होंने शहर के प्रमुख मार्गों का खुद निरीक्षण किया, जिसमें उन्हें भी जाम जैसे हालात मिले और कई जगह ट्रैफिक पुलिस कर्मी नदारद मिले. जिसके बाद उन्होंने ये कार्रवाई की.

13 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

ट्रैफिक संचालन में लापरवाही के आरोप में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर (TI), एक ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर (TSI), पांच हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल को भी निलंबित किया गया है. कुल 13 पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है, जिससे नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया है.

लापरवाही पर होगी सख्ती

CP लक्ष्मी सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों और ट्रैफिक कर्मियों को स्पस्ट निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी के दौरान कोई लापरवाही नहीं चाहिए. शहरवासियों को बेहतर ट्रैफिक देना हमारी जिम्मेदारी है.

विभाग में हड़कम्प

ACP और DCP पर कार्रवाई से पूरे महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है. इसके अलावा सभी निलंबित पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है. वहीँ DCP लखन सिंह के खिलाफ कार्रवाई उनके स्पष्टीकरण के बाद की जाएगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *