buxar firing neeraj kumar attack RJD leader Tejashwi Yadav accused photo released by JDU
Bihar Politics: चुनावी वर्ष में विपक्ष कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आक्रामक है. सत्ता पक्ष और राजद में जमकर वार पलटवार हो रहा है. हमले की कमान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संभाली है. चुनावी वर्ष में उठ रहे सवालों से नीतीश सरकार भी बैकफुट पर है. अब बक्सर गोलीकांड पर सियासत शुरू हो गई है.
जदयू ने एक्स पर फोटो शेयर कर गोलीकांड का मुख्य आरोपी संतोष यादव को बताया है. पोस्ट में दावा किया गया कि संतोष तेजस्वी यादव और आरजेडी का करीबी है. जदयू नेता नीरज कुमार ने दोनों की तस्वीर शेयर कर पलवटवार किया. उन्होंने पूछा कि अब इस बार तेजस्वी यादव कौन सी स्क्रिप्ट पढ़ेंगे?
बक्सर फायरिंग मामले पर सियासत तेज
दरअसल शनिवार (24 मई, 2025) को बक्सर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. बालू रखने के विवाद में जमकर फायरिंग की गई. भीषण गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई. आपराधिक घटनाओं पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि सुशासन की सरकार है. सुशासन की सरकार में अपराधी बचते नहीं हैं. घटना के बाद पुलिस गिरफ्तारी भी करती है. अब जदयू नेता नीरज कुमार ने राजद और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला.
फोटो शेयर JDU ने तेजस्वी यादव को घेरा
उन्होंने बक्सर गोलीकांड का तार राजद और तेजस्वी यादव से जोड़ दिया. कथित आरोपी संतोष यादव की तेजस्वी यादव के साथ फोटो शेयर कर उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने पूछा कि बक्सर पर बकार निकालेंगे? नीरज कुमार ने जदयू के सवाल का जवाब देने की मांग की. उन्होंने कहा, “रीतलाल पर साजिश का राग था, अब आपके ‘दुलरुआ’ अपराधी संतोष यादव ने तिवारी सिंह समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी. इस पर क्यों मौन व्रत? अपराधी चाहे जिसका भी दुलरुआ हो, कानून के जबड़े से नहीं बचेगा.”
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप और अनुष्का के ‘मैटर’ में कूदे अखिलेश यादव… फिर हट गए ‘पीछे’, ऐसा क्या हुआ?