Baba Vanga shocking Predictions for world economy global economic recession in 2025 Baba Vanga ki bhavishyavani
Baba Vanga Predictions in Hindi: हर किसी को भविष्य जानने की चाहत होती है. लोग जानना चाहते हैं कि आने वाले समय में क्या होने वाला है और हम पर इसका क्या प्रभाव हो सकता है. बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों की एक बार फिर चर्चा हो रही है. उन्होंने दुनिया को लेकर कई भविष्यवाणियां की हैं. इनमें से तो कुछ बेहद डरावनी हैं. बता दें कि बाबा वेंगा का जन्म साल 1911 में हुआ था और साल 1996 में 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी के मुताबिक, एक ऐसा साल भी आएगा, जो कठिनाई भरा हो सकता है. उनके मुताबिक, ये साल 2025 हो सकता है, जिसमें एक बड़ा आर्थिक संकट आ सकता है. उन्होंने भविष्यवाणी की है कि इस साल दुनिया के बाजारों को बिगाड़ने वाली नीतियों से देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है. दुनिया में आर्थिक उथल-पुथल के बीच उनकी भविष्यवाणी पहले से ज्यादा प्रासंगिक हो गई है.
दुनियाभर में आ सकती है आर्थिक मंदी
साल 2025 में दुनियाभर में आर्थिक मंदी आ सकती है. उनका कहना है कि इससे बैंकिंग सिस्टम टूट सकता है और कई देशों को इससे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. इसके चलते हिंसा फैल सकती है, जिसे उन्होंने इंसानियत के पतन के रूप में बताया है.
12 साल की उम्र में चली गई थी बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी
बता दें कि बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी सिर्फ 12 साल की उम्र में चली गई थी. उनकी ज्यादातर भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं. इसी वजह से उन्हें बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है. उन्होंने सन् 5079 तक की भविष्यवाणी की थीं. साथ ही उन्होंने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले सहित कई भविष्यवाणियां की, जो सच साबित हुई हैं.
ये भी पढ़ें-
Indian Economy: जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बना भारत, अब बस ये तीन देश आगे