News

NDA CM Conclave help today pm modi eknath shinde jp nadda rajnath singh amit shah operation sindoor caste census


NDA CM Conclave: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार (25 मई, 2025) को एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक हुई. इस बैठक में तीन अहम राजनीतिक और रणनीतिक संदेश सामने आए. बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और जातिगत जनगणना की सराहना की गई. इसके साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए की राजनीतिक रणनीति के संकेत भी सामने आए.

प्रधानमंत्री और एनडीए शासित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की बैठक के दौरान ऑपरेशन सिंदूर में सेनाओं के पराक्रम को सैल्यूट किया गया. इस पर लाया गया प्रस्ताव पारित हुआ. इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना करवाने को लेकर लिए गए फैसले की सराहना करते हुए भी प्रस्ताव पास किया गया.

दिल्ली और यूपी सरकार ने जारी किया बुकलेट 

बैठक के दौरान दिल्ली सरकार और यूपी सरकार ने अपने द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों को बुकलेट के तौर पर जानकारी साझा की. दिल्ली सरकार ने शुरुआती 100 दिनों के दौरान क्या कुछ कदम उठाए गए इस बारे में बुकलेट में जानकारी दी है.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कही ये बात

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अभिनंदन प्रस्ताव पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारत के लोगों में आत्मविश्वास की नई भावना पैदा हुई है. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने साबित कर दिया कि जो हमसे टकराएगे, वो मिट्टी में मिल जाएगा.

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी के नेतृत्व की हुई प्रशंसा

प्रस्ताव में पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि उन्होंने सशस्त्र बलों का हमेशा समर्थन किया है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों को करारा जवाब दिया है. इस बैठक में लगभग 19 मुख्यमंत्री और कई उपमुख्यमंत्री मौजूद थे.

बैठक में ये बड़े नेता भी हुए शामिल

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा, एनडीए की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एमपी के सीएम मोहन यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो शामिल थे. इसके साथ ही 18 डिप्टी सीएम भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-

कोटली गुलपुर, भिम्बेर, कोटली अब्बास… PM मोदी ने मन की बात में दिखाईं ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए आतंकी कैंपों की तस्वीरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *