Beawar News Police took out procession of accused who beat driver by hanging him from JCB in Rajasthan ann
Beawar News: राजस्थान के ब्यावर जिले में ट्रक ड्राइवर को जेसीबी मशीन में उल्टा लटका कर बुरी तरह पीटने वाले हिस्ट्रीशीटर और खनन माफिया की पुलिस ने हेकड़ी निकाल दी. ब्यावर पुलिस ने रविवार (25 मई) को सड़कों पर उसका जुलूस निकाला. पुलिस ने काफी देर तक आरोपी तेजपाल सिंह का सड़कों पर जुलूस निकाला. जिस हिस्ट्रीशीटर ने ड्राइवर को जेसीबी मशीन में उल्टा लटका कर पीटा था, वह आज जुलूस निकाले जाने पर सिर झुकाए पुलिस की हिरासत में चल रहा था.
पुलिस ने जुलूस निकालकर हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह का रसूख मिट्टी में मिला दिया. जिस वक्त उसका जुलूस निकाला जा रहा था, उस समय सड़कों के दोनों तरफ सैकड़ो लोग उसे देखकर हंस रहे थे. तमाम लोग मोबाइल फोन से उसकी फोटो और वीडियो बना रहे थे. आरोपी तेजपाल लंगड़ा कर चल रहा था. आसमान से बरस रही आग के बीच भरी दुपहरी पुलिस द्वारा इस तरह जुलूस निकाले जाने से हिस्ट्रीशीटर की सारी हेकड़ी निकल गई.
आरोपी ने की मानवता की हदें पार
बता दें कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने शनिवार (24 मई) को ही उसे गिरफ्तार कर लिया था. हिस्ट्रीशीटर तेजपाल ने जिस जेसीबी मशीन में ड्राइवर को उल्टा लटका कर पिटाई की थी, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया था. हिस्ट्रीशीटर तेजपाल ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी थी. उसका वीडियो देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे.
सीएम भजनलाल ने दिए थे कड़ी कार्रवाई के निर्देश
इस मामले में वायरल वीडियो सामने आने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने भी पुलिस को कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे. सीएम भजनलाल के निर्देश के बाद राजस्थान पुलिस एक्शन में आ गई थी. कल तक आरोपी तेजपाल द्वारा ड्राइवर को उल्टा लटका कर पीटे जाने का वीडियो वायरल हो रहा था, वही आज पुलिस द्वारा सड़कों पर उसका जुलूस निकाले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का सबब बना हुआ है.