Fashion

Sahibganj Police Jawan Murdered Jharkhand SP Animesh Naithani Reactions ann


Sahibganj Police Jawan Murder: झारखंड के साहिबगंज जिला पुलिस बल के एक जवान की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक देर रात तक जख्मी जवान अर्धनग्न अवस्था में बाहर बारिश में पड़ा रहा. किसी की नजर उसपर नहीं पड़ी, जिससे बुरी तरह से जख्मी जवान की मौत हो गई. पुलिस ने उसका शव पुलिस लाइन स्थित महिला बैरक के बगल के आरक्षी क्वार्टर से सामने से अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया. 

मृतक सिपाही का नाम 35 वर्षीय सुरजीत यादव बताया जा रहा है. जवान की हत्या के बाद पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज भेज दिया. वहीं, मामले में बारीकी से अनुसंधान के लिए गोड्डा जिला के एसपी अनिमेष नैथानी घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी को कई बिंदुओं पर घटना की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए हैं. 

पुलिस अधिकारी घटना को लेकर कर रहे छानबीन

पुलिस जवान की हत्या मामले में मुख्य रूप से डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार कुशवाहा, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मृतक आरक्षी के दाएं बांह, और कमर पर काफी गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना में बतौर आरक्षी पदस्थापित था. 

किसी बात को लेकर आपस हुआ था झगड़ा!

बताया जाता है कि शनिवार की देर रात कुछ जवानों के साथ मिलकर खाया पिया था. इसी बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई. मारपीट में जवान को बेरहमी से मारते हुए उसके एक हाथ और सीने की हड्डी तोड़ दी. मारपीट इस तरह से की गई कि उसके सीने की हड्डी उसके लंग्स में घुस गई, जिससे काफी खून बह गया. जख़्मी अवस्था में घंटों पड़े रहने के कारण उसकी जान चली गई. 

जवान को घसीट-घसीटकर मारा
 
बताया जाता है कि मारने के बाद उस जख्मी जवान को पत्थर के चिप्स में घसीटते हुए खुले आकाश में छोड़ दिया गया. देर रात तक बारिश होती रही लेकिन इतने सेंसेटिव जगह में जख्मी जवान पर किसी की नजर नहीं पड़ी. अगर सही वक्त पर किसी की नजर पड़ जाती तो शायद उसकी जान बच सकती थी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इधर घटना की जानकारी पाकर मृतक आरक्षी के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए. जहां परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल है. वहीं, मृतक के ससुर सुरेंद्र यादव ने बताया, ”तकरीबन 10 वर्ष पहले उसकी बेटी की शादी सुरजीत यादव से हुई थी. उसको एक 6 साल और एक दो वर्ष की बेटी भी है.” पत्नी नीतू कुमारी के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है.

गोड्डा एसपी अनिमेष नैथानी ने क्या कहा?

गोड्डा एसपी अनिमेष नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया, ”अनुसंधान किया जा रहा है, जल्द ही मामले का खुलासा भी कर लिया जाएगा. वहीं पुलिस लाइन मैदान में पदाधिकारियों और साथियों के द्वारा मृतक पुलिस जवान को अंतिम सलामी दिए जाने की तैयारी की जा रही है. साहिबगंज में पुलिस क्वार्टर में पुलिस की हत्या का कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी एक महिला थानेदार की हत्या की घटना सुर्खियों में थी. उनका शव भी संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ पाया गया था. इधर पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *