Fashion

JDU Leader Lalan Singh Attacked BJP Leader Samrat Choudhary And Chirag Paswan Ann | Bihar Politics: चिराग और सम्राट का नाम सुनते ही ललन सिंह भड़के, कहा


पटना: अररिया में पत्रकार की हत्या को लेकर जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) शुक्रवार को बयान दिया. उन्होंने कहा कि जो हत्यारे हैं, जल्द से जल्द उन्हें पकड़े जाएंगे. प्रशासन अपना काम करेगा. बीजेपी (BJP) के आरोपों पर ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा कि बीजेपी अपने प्रदेशों में जाकर देखे. कह देने से गुंडाराज स्थापित हो गया. बीजेपी (BJP) के दावा करने से मणिपुर तीन मई से जल (Manipur Violence) रहा है. बीजेपी क्यों नहीं मणिपुर को देखती है. वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और चिराग पासवान के नाम सुनते ही ललन सिंह भड़क गए. उन्होंने कहा कि किसकी-किसकी बात करते हैं. इन्हीं लोगों के बयानों की प्रतिक्रिया देने के लिए बैठे हैं. इन लोगों के पास कोई काम नहीं है. हर आदमी का जवाब थोड़ी न दिया जाता है, वे अपना चश्मा बदल लें.

नीतीश कुमार बिहार बहुत अच्छे से चला रहे हैं- ललन सिंह

नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा को लेकर विपक्ष के आरोप पर ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार बहुत अच्छे से चला रहे हैं. बिहार में जो विकास हो रहा है उसे ही भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह जब पटना में आते हैं तो अपने खाते में डालते हैं. यही इनका हालत है. बीजेपी की केंद्र सरकार बताए कि देश में नौ सालों में क्या काम की है.

बीजेपी लगातर नीतीश सरकार को घेर रही है

बता दें कि बिहार के अररिया में बदमाशों ने शुक्रवार की सुबह-सुबह एक दैनिक अखबार के पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद विपक्ष सरकार पर जमकर हमला बोल रहा है. बीजेपी लगातर नीतीश सरकार को इस मुद्दे पर घेर रही है. इस मुद्दे को लेकर जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. वहीं, इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है. मुझे इसकी जानकारी मिली तो मैंने तुरंत अधिकारियों को कहा कि घटना के संबंध में पता करें.यहां आने से पहले मैंने ये खबर देखी है. कैसे एक पत्रकार की इस तरह हत्या हो जाती है, अधिकारी इसको देख रहे हैं.दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Chirag Paswan: चिराग का बड़ा बयान- सुई की नोक पर टिका है I.N.D.I.A गठबंधन, CM नीतीश के दिल्ली दौरे पर कही ये बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *