A painting competition organized for differently abled children in Delhi Assembly on Ambedkar Jayanti ANN
Ambedkar Jayanti: दिल्ली विधानसभा परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और विशिष्ट अतिथि दिल्ली सरकार में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रविंद्र सिंह इंद्राज रहे.
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा ज्योतिबा फुले को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा, “बाबा साहब का जीवन संघर्ष, धैर्य और आत्मबल का प्रतीक है. उन्होंने समाज को ज्ञान का अमृत दिया और खुद अपमान का ज़हर पी गए. उनका जीवन संदेश देता है कि यदि हम बिना थके चलते रहें, तो मंज़िल जरूर मिलती है.”
विधानसभा परिसर में आयोजित इस चित्रकला प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने रंगों के माध्यम से बाबा साहब के विचारों और आदर्शों को सजीव रूप में प्रस्तुत किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, “शब्दों के बिना बोलने वाली कला, बाबा साहब के विचारों को रंगों के ज़रिये जीवंत करती है. एक चित्रकला हजार शब्दों से ज्यादा असरदार होती है. यह आयोजन केवल रचनात्मकता नहीं, बल्कि विचारों को आत्मसात करने का माध्यम है.”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री रविंद्र सिंह इंद्राज ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए दिव्यांग बच्चों के लिए यह स्केच प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें उनके भीतर छुपी प्रतिभा को मंच मिला है.”
उन्होंने अंबेडकर जयंती सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने की घोषणा भी की. इस आयोजन में दिव्यांग बच्चों ने डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष, शिक्षा, सामाजिक समरसता और संविधान निर्माण में उनके योगदान को अपनी कला के माध्यम से दर्शाया.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कब होंगे मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव? सामने आ गई तारीख