a woman bjp worker filed an fir against karnataka rajrajeshwari bjp mla munirathna for gangrape urination and injecting virus
Karnataka BJP MLA N. Munirathna: कर्नाटक के राजराजेश्वरी के बीजेपी विधायक एन. मुनिरत्न की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक 40 साल की महिला ने बुधवार (21 मई, 2025) को उत्तरी-पश्चिम बेंगलुरु में यशवंतपुर के नजदीक स्थित आरएमसी यार्ड पुलिस स्टेशन में भाजपा विधायक और उनके सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. महिला ने भाजपा विधायक और उनके सहयोगियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, उसके चेहरे पर पेशाब करने और एक खतरनाक पदार्थ का इंजेक्शन देने का आरोप लगाया है.
महिला ने पुलिस को अपनी पहचान एक भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर बताई है. महिला ने आरोप में कहा कि यह घटना 11 जून, 2023 को मथिकेरे स्थित मुनिरत्न के कार्यालय में घटी थी, जो यशवंतपुर से करीब 4-5 किलोमीटर दूर है. महिला ने कहा, “मुझे मुनिरत्न के साथी वहां लेकर गए थे, जिन्होंने यह वादा किया था कि विधायक की मदद से मुझ पर झूठे आरोपों में दर्ज आपराधिक मामलों को खारिज करा देंगे. महिला का आरोप है कि वे सारे केस भी मुनिरत्न के इशारे पर ही दर्ज किए गए थे.”
महिला ने एफआईआर में दर्ज कराए आरोप
महिला में एफआईआर में कहा, “जब उसे उसके ऑफिस के अंदर ले जाया गया तो वहां मुनिरत्न और उनके दो सहयोगियों ने मेरे कपड़े उतरवाए, मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी और फिर मुनिरत्न ने अपने लोगों को मेरे साथ दुष्कर्म करने को हुकुम दिया. इस दौरान विधायक ने कथित रूप से मेरे चेहरे पर पेशाब भी किया.”
महिला ने कहा, “इसके बाद में एक चौथा अंजान शख्स कमरे में आया और उसने मुनिरत्न को एक सफेद डिब्बा दिया, जिसमें से उन्होंने कथित तौर पर एक सिरिंज निकाली और मुझे एक अज्ञात पदार्थ का इंजेक्शन लगा दिया.”
डॉक्टरों ने लाइलाज बीमारी से बताया संक्रमित
इसके बाद महिला ने कहा कि इस साल जब जनवरी महीने में मैं अस्पताल में भर्ती हुई थी, जहां डॉक्टरों ने मुझे एक लाइलाज वायरस से संक्रमित बताया.” एफआईआर में महिला ने दावा किया कि यह वायरस उसी इंजेक्शन के कारण हुआ, जो यौन उत्पीड़न के दौरान उन्हें दी गई थी. 19 मई को उन्होंने कथित रूप से नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. हालांकि, इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क करने का फैसला किया.
मुनिरत्न को मुझसे व्यक्तिगत दुश्मनी थी- पीड़ित महिला
महिला ने भाजपा विधायक पर यह भी आरोप लगाया कि मुनिरत्न को पार्टी की गतिविधियों में उनकी सक्रिय भूमिका को लेकर उनसे व्यक्तिगत दुश्मनी थी और इसलिए उन्होंने दूसरे लोगों को प्रभावित कर उनके खिलाफ पीन्या और आरएमसी यार्ड थाने में झूठे केस दर्ज करवाए थे.