AAP के नए सिपाही तैयार, कई राज्यों में तैनात किए प्रभारी, अरविंद केजरीवाल ने किसे दी जिम्मेदारी?
AAP Prabhari and Sah Prabhari List: आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार (22 मई) की सुबह कई राज्यों में प्रभारियों और सह-प्रभारियों के नाम का ऐलान कर दिया है. एक लिस्ट जारी करते हुए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने उत्तर प्रदेश से लेकर केरल तक AAP के नए जिम्मेदार नेताओं को बधाई दी.
आप के आधिकारिक एक्स अकाउंट से जो लिस्ट जारी की गई है, उसके अनुसार दिलीप पांडेय को प्रवासी समन्वयक बनाया गया है. वहीं, जीतेंद्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश का प्रभारी, ऋतुराज गोविंद को हिमाचल प्रदेश प्रभारी, महेंद्र यादव को उत्तराखंड प्रभारी, धीरज टोकस को राजस्थान का प्रभारी और प्रकाश जरवाल को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया गया है.
आप ने नियुक्त किए सह-प्रभारी
इसके अलावा, आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए दिलीप पाण्डेय, विशेष रवि, अनिल झा और सुरेंद्र कुमार को सह-प्रभारी नियुक्त किया है. उत्तराखंड के लिए घनेंद्र भारद्वाज को सह प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के लिए विजय फुलारा को सह प्रभारी चुना गया है.
Aam Aadmi Party herby announces the following office bearers 👇
Congratulations to all 🙌 pic.twitter.com/qkbKSHXEng
— AAP (@AamAadmiParty) May 22, 2025