AAP Sanjeev Arora candidate for Ludhiana West bypoll Will Arvind Kejriwal go Rajya Sabha
Ludhiana West Bypoll: आम आदमी पार्टी (AAP) ने लुधियाना वेस्ट विधानसभा उप-चुनाव में राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है. लुधियाना वेस्ट से पार्टी विधायक रहे गुरप्रीत सिंह गोगी की 10 जनवरी की मौत हो गई थी. गोगी की रात में अचानक पिस्टल चलने से गोली लगने से मौत हो गई थी.
क्या राज्यसभा जाएंगे अरविंद केजरीवाल?
संजीव अरोड़ा को उप-चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने से इस बात की चर्चा और तेज हो गई है कि क्या आम आदमी पार्टी उनकी जगह अरविंद केजरीवाल को पंजाब से राज्यसभा भेजेगी? हालांकि पार्टी ने इन अटकलों को खारिज किया है.
संजीव अरोड़ा का कार्यकाल 2028 तक है. दिलचस्प है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में संजीव अरोड़ा को पंडारा पार्क में आवंटित सांसद आवास में ही रह रहे हैं.