Fashion

ACB Arrested Additional SP Surendra Sharma With Two Brokers in Bribery Case in Jaipur in Rajasthan ANN


Rajasthan Latest News: राजस्थान के जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने अपने ही एडिशनल एसपी और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. एडिशनल SP की गिरफ्तारी सरकारी अफसरों, कारोबारियों और ठेकेदारों से दलालों के जरिए डरा-धमका कर अवैध पैसे वसूली करने के मामले में हुई है. हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ही एडिशनल एसपी भ्रष्टाचार पर हुई एक ट्रेनिंग वर्कशॉप में शामिल हुए थे, जिसे वो खुद आयोजित कर रहे थे. वह जल्द ही रिटायर होने वाले थे.

एसपी सुरेंद्र शर्मा सवाई माधोपुर में तैनात थे और इन दिनों जयपुर मुख्यालय से जुड़े हुए थे. सोमवार शाम उन्होंने मुख्यालय में एक ट्रेनिंग वर्कशॉप में हिस्सा लिया, जो घूसखोरों को पकड़ने के लिए रखी गई थी. उसी समय एसीबी ने उनके लिए काम करने वाले दो दलालों को रंगे हाथ पकड़ा और उनके पास से बड़ी रकम मिली. वर्कशॉप खत्म होने के दो घंटे बाद एसीबी ने सुरेंद्र शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

सरकारी कर्मचारियों से भी करते थे वसूली

एसीपी मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी सुरेंद्र शर्मा दो दलालों के माध्यम से लोगों को डरा-धमका कर उनसे वसूली करते थे. शराब और खनन के काम में लगे हुए व्यापारियों को डराते-धमकाते थे. इसके अलावा सरकारी नौकरी करने वाले अफसरों और कर्मचारियों को भ्रष्टाचार में शामिल होने के सबूत होने का दावा कर उनसे भी वसूली किया करते थे.

पुलिस के अधिकारियों से भी वसूली की बात सामने आई है. ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के नाम पर भी वसूली की गई थी. लोगों को डरा धमका कर कहते थे कि दलालों की बात मान लो, नहीं तो सर्जिकल स्ट्राइक हो जाएगी.

एंटी करप्शन ब्यूरो ने तमाम तथ्य सामने आने के बाद ही उसके ASP समेत दो दलालों को गिरफ्तार किया. इस मामले में पिछले दो महीने से एसपी के फोन रिकॉर्डिंग समेत तमाम गोपनीय तरीके से जांच चल रही थी. तीनों की गिरफ्तारी कर उनसे पूछताछ की जा रही है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *