Fashion

After Operation Sindoor big action on border in Bihar 4 Chinese citizens caught ANN


Motihari News: मोतिहारी के रक्सौल में चार चीनी नारगिकों को भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसपैठ करते हुए गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को पूर्वी चंपारण जिले के भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के रक्सौल बीरगंज मार्ग में मैत्री पुल के पास से चारों को पकड़ा गया. गिरफ्तार चारों चीनी नागरिकों से पूछताछ के बाद एक सप्ताह से काठमांडू रहने की बात सामने आ रही है.

बार-बार बदल रहे हैं अपना बयान

दरअसल नेपाल के रास्ते बुधवार को भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करते देख एसएसबी के जरिए रोक कर उनसे पूछताछ की गई, जिसके बाद बिना वीजा के सभी चीनी नागरिकों को भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि गिरफ्तार चीनी लोगों से पूछताछ में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. ये अपना ब्यान बार-बार बदल रहे हैं.

कभी वह खुद को नेपाल के निवासी बता रहे हैं तो कभी चीन के बता रहे हैं. उनके पास से कई पाकिस्तानी नंबर भी मिले हैं, जिस कारण भारतीय सुरक्षा एजेंसी गिरफ्तार चारों चीनी नारगरिकों का संबंध पाकिस्तान से होने का क्यास लगा रही है.

मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जानकारी देते हुए बातया कि भारत और पाकिस्तान की बढ़ते तनाव को लेकर पुर्वी चंपारण जिला के सभी सीमा पर कड़ी नजर रखी जा रही है. प्रत्येक आने जाने वाले का पहचान पत्र और समानों की तलाशी ली जा रही है. वहीं एसएसबी सीमा पर अलर्ट मोड में है. 24 घंटा निगरानी की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसी कड़ी में नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में चार चीनी नगरीक को रक्सौल के मैत्री पुल के पास पकड़ा गया. इसके बाद चारों चीनी नागरिक को भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसबी के जरिए हरैया थाना को चारों चीनी नागरिक को सौंप दिया है.

आगे की कार्रवाई में जुटी है पुलिस

इस मामले में हरिया थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. गिरफ्तार लोगों में डेन विजोन, लीं युन्गाघौई , हि क्युं हैनसेन और हुवाग लिविंग शामिल है, सभी हुनान सिटी, चाइना के रहने वाले हैं. गिरफ्तार चीनी नागरिक के पास से चारों का पासपोर्ट, पांच मोबाइल, और करीब 8000 चायनीज करंसी बरामद की गई है. 

ये भी पढ़ें: ‘तुम्हें जिंदा नहीं रहने देंगे…’, जहानाबाद में महिला सब इंस्पेक्टर से छेड़छाड़ के बाद धमकी, FIR दर्ज

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *