News

After Operation Sindoor terrorists started returning to terror camps in Pakistan BSF issued alert regarding infiltration on LoC pahalgam terror attack


Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान और PAK के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था. ऐसे में आतंकियों को लेकर अब BSF के हवाले से बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के महानिरीक्षक जनरल शशांक आनंद ने मंगलवार (27 मई, 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि उन्हें खुफिया इनपुट मिले हैं कि PoK में भारत ने जिन आतंकी लॉन्च पैड को निशाना बनाया था, अब वहां फिर से आतंकी गतिविधियां होने लगी हैं.

सीमा पार से भारत में घुसपैठ की आशंका: BSF

BSF के महानिरीक्षक जनरल शशांक आनंद ने बताया कि खुफिया इनपुट में सीमा पार से घुसपैठ की आशंका जताई गई है. खुफिया इनपुट में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) और इंटरनेशनल बॉर्डर दोनों ही साइड से आतंकियों के भारत में घुसपैठ की संभावना है. सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है.

आतंकी PoK के शिविरों में लौट रहे हैं: BSF 

उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में स्थित LoC और जम्मू एरिया में इंटरनेशनल बॉर्डर दोनों जगह से आतंकी घुसपैठ को लेकर हमें कई अलग-अलग इनपुट मिले हैं. उन्होंने आगे कहा कि आतंकी कब घुसपैठ कर सकते हैं, इसे लेकर हमें अभी कोई ताजा जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन हमें लगातार ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि आतंकी संगठन लगातार ऐसी कोशिशें कर रहे हैं. आतंकी PoK स्थित शिविरों में लौट रहे हैं, जहां उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग के बाद वो भारत में घुसपैठ की कोशिश करेंगे. इसके मद्देनजर हमारी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने की जरूरत है.

‘सांबा सेक्टर में एक पोस्ट का नाम सिंदूर रखने का प्रस्ताव’
13 मई को चलाए गए ऑपरेशन केलर में भारतीय सेना ने लश्कर ए तैयबा के आतंकियों को मार गिराया था. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया. पाकिस्तान की तरफ से 10 मई को की गई गोलाबारी में 2 जवान शहीद हुए थे, जिसके बाद BSF ने सांबा सेक्टर में एक पोस्ट का नाम सिंदूर रखने का भी प्रस्ताव रखा है. 

ये भी पढ़ें:

Operation Sindoor: पूरी दुनिया में जिस ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा, किसने तैयार किया था उसका LOGO? इंडियन आर्मी ने बताया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *