Agra News Big Scam on Janani Suraksha Yojana woman gave birth 25 times ann
Agra News: आगरा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जननी सुरक्षा योजना व महिला नसबंदी प्रोत्साहन राशि में फर्जीवाड़ा का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दो वर्ष के वित्तीय ऑडिट में फर्जीवाड़ा सामने आया है जिसमें एक महिला 25 बार प्रसव और 5 बार नसबंदी की गई. राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की प्रसूताओं को 1400 रुपये और शहरी क्षेत्र में 1000 रुपये सरकार की ओर से दिए जाए है. ऐसे ही महिला नसबंदी के लिए दो हजार रुपये मिलते है और यह धनराशि महिला के बैंक खाते में सीधे जाती है.
फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वित्तीय ऑडिट के दौरान चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है. ऑडिट में सामने आया कि एक महिला का 25 बार प्रसव हुआ और 5 बार नसबंदी कराई गई और महिला को 45000 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया. सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के डॉक्टर, नर्स और कर्मचारियों की मिलीभगत का अंदेशा जताया जा रहा है. फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अधिकारी जांच की बात कह रहे है.
38.95 लाख रुपये का भुगतान पाया गया संदिग्ध
आगरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लेडी लायन महिला अस्पताल और एसएस मेडिकल कॉलेज में 38.95 लाख रुपये का भुगतान संदिग्ध पाया गया जिसकी जांच के आदेश दिए गए है. आगरा के फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक की भी भूमिका की जांच होगी. आगरा के सीएमओ अरुण श्रीवास्तव ने इस मामले की विस्तृत जांच के लिए टीम का गठन किया है. ऑडिट में जो बाते सामने आई उसको लेकर पूरी जांच खुद सीएमओ देख रहे है .
सीएमओ आगरा अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि जो बाते ऑडिट में सामने आई है उसकी जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. इसमें या तो टेक्निकल एरर है या फिर ये जानबूझ कर किया गया है, इसकी जांच की जाएगी. इसमें जिसकी भी भूमिका सामने आएगी उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. आशा के बाउचर पर पेमेंट किया जाता है. 48 घंटे के भीतर पेमेंट करना होता है. बैंक डिटेल निकलवाई गई. मैं खुद कैंडिडेट से मिलूंगा और बेरीफाई करूंगा कि अगर उसके पास 25 बार पैसे आए है तो सबके खिलाफ एफआईआर होगी.
ये भी पढ़ें: यूपी में 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 500 पदों पर भर्ती, 11 अप्रैल को कैंपस ड्राइव