Agra young man was attacked by crocodile while bathing in Chambal river admitted hospital ANN
Crocodile attacked young man: आगरा से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक नदी में नहाने के लिए गया था और नहाते समय एक मगरमच्छ ने युवक पर हमला कर दिया और युवक को पानी में खींच ले जाने का प्रयास किया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है.
दरअसल मामला 13 मई थाना जैतपुर क्षेत्र के कैजरा घाट का है, जहां 20 वर्षीय युवक चंबल नदी में नहाने के लिए गया हुआ था. उसके साथ उसके दोस्त भी चंबल नदी में नहा रहे थे. इसी दौरान करन दोस्तों से दूर चंबल नदी में नहाने के लिए चला गया, जहां एक मगरमच्छ ने करन पर हमला बोल दिया. मगरमच्छ करन को खींचकर गहरे पानी में ले जाने लगा.
आसपास के लोगों ने बचाई करन की जान
बताया जा रहा है कि करन लगभग 5 मिनट तक मगरमच्छ से जूझता रहा और मगरमच्छ करन को लगभग 20 से 30 मीटर तक खींच ले गया, करन और उसके दोस्तों का शोर सुनकर आसपास के अन्य लोग एकत्रित हुए और कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई, तत्परता दिखाई और करन को बचाने के लिए चंबल नदी में चलांग लगा दी, और मगरमच्छ को खदेड़ना शुरू कर दिया, जिसमें लोगों ने मगरमच्छ पर लाठी, डंडों से हमला किया, खुद को घिरता हुआ देखकर मगरमच्छ गहरे पानी में चला गया.
मगरमच्छ के हमले में 20 वर्षीय करन गंभीर रूप से घायल हो गया. करन को इलाज के लिए सीएचसी बाह लाया गया, जहां करन को प्राथमिक उपचार दिया गया है. हालात को गंभीर देखते हुए करन को हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया गया, जहां करन का इलाज जारी है.
मगरमच्छ के हमले में करण की हालत स्थिर
अब इस पूरे मामले को लेकर मगरमच्छ के हमले से घायल हुए करन ने अस्पताल में बताया है कि वह मगरमच्छ के हमले से काफी डर गया था. मगरमच्छ ने करन का एक हाथ पकड़ लिया, और दूसरे हाथ से करन ने मगरमच्छ का मुंह पकड़ लिया. आसपास के लोगों ने व दोस्तों ने उसे मगरमच्छ के हमले से बचाया है. अब करन का आगरा अस्पताल में इलाज जारी है, जहां करन की हालत स्थिर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- CM धामी की कैबिनेट में बड़े पोल्ट्री फार्म को मिली मंजूरी, 20 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी हुई चर्चा