News

AICC Session In Ahmedabad Mallikarjun Kharge warned Congress leaders that those who do not participate in party work will be retired ann


AICC Session In Ahmedabad: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार (9 अप्रैल, 2025) को अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन के दौरान कहा कि पहले विदेशी शासकों द्वारा अन्याय, असमानता और गरीबी को बढ़ावा दिया जाता था, लेकिन आज हमारी अपनी सरकार ऐसा कर रही है. उस समय विदेशी सरकार ने सांप्रदायिकता का फायदा उठाया और आज हमारी अपनी सरकार भी वह फायदा उठा रही है, लेकिन हम इस लड़ाई को जीतकर रहेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीते 11 वर्षों में संवैधानिक संस्थाओं, लोकतंत्र और आरक्षण प्रणाली पर निरंतर हमले किए गए हैं. बजट सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को बोलने नहीं दिया गया. खरगे ने कहा कि जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के बजाय सरकार ध्रुवीकरण का सहारा ले रही है. सरकार मणिपुर हिंसा जैसे गंभीर मुद्दों पर बहस से भाग रही है जबकि आधी रात को बिल पास किए जा रहे हैं. 

‘जब देश के लोगों पर अन्याय होता है तो पीएम मोदी नहीं बोलते’
खरगे ने देश में बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने आगे कहा कि सरकार एमएसपी और किसानों की आय दोगुनी करने के वादे से पीछे हट रही है. इसी तरह श्रम कानूनों को कमजोर किया जा रहा है और ट्रेड यूनियनों को कुचला जा रहा है. दलितों के साथ भेदभाव की घटनाओं पर भी कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर समय बोलते रहते हैं, लेकिन जब देश के लोगों पर अन्याय होता है, तो वह चुप हो जाते हैं. 

‘जो जिम्मेवारी नहीं निभाते उन्हें रिटायर किया जाएगा’
खरगे ने कहा कि केंद्र सरकार तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तेलंगाना और झारखंड जैसे विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और उनके हक की राशि से वंचित रख रही है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी का भी हवाला दिया, जिसमें राज्यपालों को बिलों पर समय सीमा के अंदर निर्णय लेने की सलाह दी गई है.

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी के काम में हाथ नहीं बंटाते, उन्हें आराम करने की आवश्यकता है जो जिम्मेवारी नहीं निभाते उन्हें रिटायर किया जाएगा. इस मौके पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और देश भर से आए अन्य वरिष्ठ नेता और प्रतिनिधि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:

AICC Session In Ahmedabad: ‘पूरी दुनिया बैलेट पेपर पर लौट रही है, लेकिन…’, ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग पर फिर बरसे खरगे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *