News

AIMIM chief Asaduddin Owaisi attack on Pakistan over terror attack in Jammu and Kashmir’s Pahalgam


Owaisi targeted Pakistan: महाराष्ट्र के परभणी में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला. ओवैसी ने कहा, “पाकिस्तान हमेशा खुद को परमाणु ताकत वाला देश बताता है, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर वे किसी देश में घुसकर बेगुनाह लोगों को मारेंगे तो वह देश चुप नहीं रहेगा. चाहे सरकार कोई भी हो, हमारी जमीन पर हमारे लोगों को मारकर और धर्म के नाम पर हमला करके आप किस ‘दीन’ (धर्म) की बात कर रहे हैं?”

ओवैसी ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा, “आपने आईएसआईएस जैसी हरकत की है. मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि अगर कश्मीर हमारा हिस्सा है तो कश्मीरी लोग भी हमारे अपने हैं. हमें कश्मीरियों पर शक नहीं करना चाहिए.”

‘पाकिस्तान को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में डाले भारत’

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इससे पहले भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से यही मांग है कि पाकिस्तान को एफएटीएफ (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) की ग्रे लिस्ट में डालना चाहिए, तभी उनको समझ में आएगा.

असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “वैष्णो देवी के पास एक स्थान है, जहां पिछले साल जुलाई में 60 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी इसलिए एक निवारक नीति पर विचार करने की आवश्यकता है. सर्वदलीय बैठक में पूरे विपक्ष ने सरकार से कहा कि आप कार्रवाई करें, जो भी आपको सही लगे, हम आपका समर्थन करेंगे ताकि मरने वालों के परिवारों को न्याय मिल सके और ऐसी घटना दोबारा न हो इसलिए हम सरकार का पूरा समर्थन कर रहे हैं.”

आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत

उन्होंने आगे कहा, “पहलगाम में जिन आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया, वे पाकिस्तान में मौजूद हैं. उनको वहीं से ही पूरा सपोर्ट मिलता है और इसके बाद आतंकी बॉर्डर पार करके पहलगाम में आए और आतंकी हमले को अंजाम दिया. इससे पहले जब मुंबई में 26/11 अटैक हुआ था तो पाकिस्तान ने अपना हाथ होने से इनकार किया था, लेकिन जब कसाब पकड़ा गया तो उन्हें स्वीकार करना पड़ा. पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार क्या रुख लेगी, ये उनके ऊपर है. हमारा मानना है कि आतंकियों को रोकने और उन पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *