Sports

AJIO और Myntra द्वारा तुर्की ब्रांड्स की बिक्री रोकना सराहनीय कदम : CAIT



चांदनी चौक से सांसद और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने AJIO और Myntra द्वारा तुर्की ब्रांड्स की बिक्री रोकने के निर्णय की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह देशहित में एक मजबूत कदम है.

खंडेलवाल ने कहा कि ऐसे समय में जब तुर्की खुलकर पाकिस्तान और भारत विरोधी एजेंडे का समर्थन कर रहा है, तब भारतीय कंपनियों द्वारा उसके आर्थिक हितों को झटका देना देशभक्ति और व्यापारिक विवेक का सटीक उदाहरण है. AJIO और Myntra का यह कदम ‘Nation First’ भावना को सच्चे अर्थों में दर्शाता है.

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि देश की सभी ई-कॉमर्स, रिटेल और FMCG कंपनियां भी इसी भावना के साथ आगे आएं और तुर्की, अजरबैजान, पाकिस्तान जैसे राष्ट्रविरोधी देशों के ब्रांड्स या उत्पादों को अपनी आपूर्ति श्रृंखला से हटाएं. उन्होंने कहा कि व्यापार केवल मुनाफे का खेल नहीं है, यह राष्ट्र की अखंडता और सम्मान से भी जुड़ा होता है. जब देश की संप्रभुता पर सीधा या परोक्ष हमला होता है, तब हर व्यापारी और हर कंपनी की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने व्यावसायिक निर्णयों को राष्ट्रीय हित के अनुरूप बनाए.

खंडेलवाल ने कहा कि AJIO और Myntra ने जो शुरुआत की है, वह एक मिसाल है. अब अन्य ब्रांड्स और प्लेटफॉर्म्स को भी राष्ट्रहित में इसे अपनाना चाहिए.

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *