Ajit Pawar Maharashtra Deputy CM NCP appealed to party For inclusive politics people of all castes and religions ANN | अजित पवार ने NCP नेताओं और कार्यकर्ताओं से की अपील, बोले
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि सभी जातियों और धर्मों के लोगों को साथ लेकर समावेशी राजनीति करें. उन्होंने कहा, “हर किसी को महसूस होना चाहिए कि एनसीपी उन्हें साथ लेकर चलती है और उनके लिए काम करती है. नए सदस्य जोड़ें और एनसीपी को राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनाएं.”
यह बात उन्होंने एक पार्टी प्रवेश कार्यक्रम के दौरान कही, जहां जलगांव और धुले जिलों से शरद पवार गुट के कई पदाधिकारी आधिकारिक रूप से एनसीपी में शामिल हुए. यह कार्यक्रम के.सी. कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ था.
‘हमने जीवन में जात-पात या धर्म का भेद नहीं किया’
अजित पवार ने आगे कहा, “हमने कभी भी राजनीति या सार्वजनिक जीवन में जात-पात या धर्म का भेद नहीं किया. जैसे छत्रपती शिवाजी महाराज ने सभी जातियों को साथ लेकर शासन किया, वैसे ही राष्ट्रवादी कांग्रेस काम करती है.”
मैं कभी सत्ता का लोभी नहीं रहा- अजित पवार
उन्होंने ये भी कहा, “अगर शिवसेना स्वीकार्य है तो भाजपा क्यों नहीं? कुछ लोग कार्यकर्ताओं से सुविधानुसार बातें कर रहे हैं. यह तय किया गया था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस के सभी विधायक सरकार में शामिल होंगे. इस निर्णय के सभी विधायक साक्षी हैं. मैं कभी सत्ता का लोभी नहीं रहा. मुझे सबसे ज्यादा सत्ता मिली है. हम जनता की समस्याओं का समाधान और महाराष्ट्र का समग्र विकास चाहते हैं. सरकार जो महापुरुषों के स्मारक बना रही है, वे आनेवाली पीढ़ियों को प्रेरणा देंगे.”
उन्होंने AI का भी जिक्र किया और कहा, “समझिए कि अब कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के बिना कोई विकल्प नहीं है. सभी क्षेत्रों में इसका इस्तेमाल किया जाएगा. इसके बिना कुछ नहीं होगा. इसके जरिए रोजगार भी मिलेगा.” इस अवसर पर पार्टी में प्रवेश करने वाले नेताओं का औपचारिक स्वागत किया.
सुनील तटकरे ने NCP को मजबूत करने की अपील की
उधर, एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुनील तटकरे ने पूरे महाराष्ट्र में पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, ”पूरे महाराष्ट्र में एनसीपी को मजबूत करने के लिए तैयार हो जाएं.” उन्होंने कहा कि आज खांदेश की बड़ी ताकत पार्टी में शामिल हुई, इसके लिए उन्होंने सभी का स्वागत किया. आपने विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया और संगठन से जुड़े रहे, इसके लिए आभार.”
दादा ने राजनीति में अपनी छाप छोड़ी- तटकरे
सुनील तटकरे ने आगे कहा, “अजितदादा ने राजनीति में अपनी छाप छोड़ी है. वह एकमात्र नेता हैं जो अपना वचन निभाते हैं और कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहते हैं. उन्होंने ऐतिहासिक बजट पेश किया है. जो विकास नागपुर समझौते में यशवंतराव चव्हाण जी ने वादा किया था, वो आज दादा के जरिए हो रहा है.”
तटकरे ने ये भी कहा, “दादा ने सबसे अधिक बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है और पार्टी का अधूरा सपना कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूरा करना है. खांदेश का विकास सबको साथ लेकर किया जाएगा और पार्टी के माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा.”