Akhilesh Yadav Plane Not Land at Kushinagar Airport Said Government mood Gone haywire ANN | कुशीनगर में नहीं उतर पाया अखिलेश यादव का विमान, सपा चीफ बोले
Kushinagar News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कुशीनगर दौरे पर पूर्व विधायक डॉ. पूर्णमासी देहाती और समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शुकरुल्ला अंसारी को श्रद्धांजलि अर्पित की. अखिलेश यादव ने दोनों नेताओं के घर जाकर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना जताई और उनके दुख में सहभागी बने.
पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के गांव नौरंगिया पहुंचकर अखिलेश यादव ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि देहाती जी एक समर्पित समाजवादी नेता थे, जिन्होंने जीवनभर गरीबों, किसानों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. उन्होंने नेताजी मुलायम सिंह यादव के साथ समाजवादी विचारधारा को मजबूत किया और कई बार विधायक चुने गए. अखिलेश यादव ने कहा कि उनका जाना समाजवादी परिवार के लिए बड़ी क्षति है.
मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना पर पूरा देश आक्रोशित है और सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सभी दल सरकार के साथ खड़े हैं लेकिन सरकार को इंटेलिजेंस फेल्योर पर भी जवाब देना चाहिए. उन्होंने मांग की कि आतंकी हमले में शहीद हुए परिवारों को पांच करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और एक सरकारी नौकरी दी जाए.
अग्निवीर योजना पर भी अखिलेश ने उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में सरकार ने मनमानी फैसले लिए और यह भरोसा दिलाया था कि अब आतंकवाद खत्म हो जाएगा, लेकिन घटनाएं आज भी हो रही हैं. उन्होंने अग्निवीर योजना पर भी सवाल उठाए और कहा कि इससे सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं का मनोबल टूट रहा है. अखिलेश ने कहा कि कुशीनगर, गाजीपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश के गांवों के नौजवान सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहते थे, लेकिन अग्निवीर योजना ने उनके सपनों को चोट पहुंचाई है.
विमान उतरने की अनुमति न देने पर अखिलेश ने जताई नाराजगी
अखिलेश यादव ने कुशीनगर एयरपोर्ट पर उन्हें विमान उतरने की अनुमति न देने पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि मौसम साफ था, फिर भी उन्हें उतरने नहीं दिया गया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार का मौसम गड़बड़ हो गया है. इससे पहले अखिलेश यादव ने हाटा कस्बे में मदनी मस्जिद के पक्षकार शाकिर अली के घर जाकर उनके निधन पर परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने मस्जिद प्रकरण की जानकारी भी ली और परिजनों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.
‘इनकी नस्लों को भी स्वर्ग नहीं मिलेगा, इनका ठिकाना जहन्नुम’, पहलगाम हमले पर मौलाना की दो टूक