Aligarh son in law killed at in-laws house came to attend mundan ceremony ann
Aligarh Murder: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के नगला कलार में देर रात दिल दहला देने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां साले के बेटे के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने ससुराल आए एक शख्स की 3 बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे मरणासन्न हालत में अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद वाल्मीकि समाज के लोगों में आक्रोश भड़क गया और उन्होंने न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है.
ये घटना अलीगढ़ के कोतवाली बन्ना देवी क्षेत्र के नगला कलार की है. जहां थाना जवां क्षेत्र के छोटा जवा का रहना वाला 42 साल का मुरारीलाल अपनी ससुराल नगला कलार आया था. यहां उसके साले रवि की बेटे के जन्म के बाद मुंडन कार्यक्रम रखा गया था. मुरारी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ 12 अप्रैल को कार्यक्रम में शामिल हुआ. दिन में मुंडन संस्कार समाप्त होने के बाद शाम को जब घर में दावत चल रही थी. इस दौरान मुरारी घर के दरवाजे पर खड़ा हुआ था. तभी बाइक पर सवार हथियार बंद बदमाशों ने उस पर गोली चला की.
घर के सामने बदमाशों ने मारी गोली
बदमाशों द्वारा घर में की गई फायरिंग से मुंडन कार्यक्रम के आयोजन में अफरा तफरी भगदड़ और चीख पुकार मच गई. इस दौरान बाइक सवार हमलावर गाली गलौज करते हुए हवा में हथियार लहराते हुए वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. वहीं मुरारी लहूलुहान हालत में नीचे गिर गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे उपचार के लिए एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसको देखते ही मृत घोषित कर दिया. मुरारी लाल की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.
इस हत्या की ख़बर मिलने के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने थाने का घेराव करते हुए आरोपियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने इसे मामले में एक आरोपी कुलदीप को हिरासत में ले लिया है जबकि बाकि अन्य दो की तलाश की जा रही है. इस घटना पर क्षेत्र अधिकारी द्वितीय राजीव द्विवेदी ने कहा कि पुलिस ने परिजनों से तहरीर शिकायत दर्ज कर ली है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई है. हत्या क्यों और किस लिए की गई इसकी वजह अभी साफ नहीं है.
वाराणसी से नोएडा और दिल्ली आना होगा अब और आसान, मई से शुरू होगी सीधी फ्लाइट सेवा