Fashion

Amarwada Bye Poll 2024 Kamal Nath public meeting in Chhindwara for Congress candidate


Kamal Nath News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी धीरनशा सुखरामदास (दादा जी) के समर्थन में कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 45 साल पहले छिंदवाड़ा में सड़क, पानी और बिजली नहीं थी. आज छिंदवाड़ा की पहचान पूरे देश में है. कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने कभी भी जनता का सिर झुकने नहीं दिया. उन्होंने छिंदवाड़ा के 2000 गांवों में से 400 गांवों में बिजली की व्यवस्था की.

कमलनाथ ने कहा कि 45 साल पहले सड़क नहीं थी, यहां पानी नहीं था बिजली नहीं थी. 7 किलोमीटर पैदल गए. बड़े-बड़े गड्ढे थे. मुझे वहां जाते हुए जवानी की याद आई कि कैसे मैं पहले चुनाव के पहले दादा जी के पास आर्शीवाद लेने गया था और बदला हुआ छिंदवाड़ा आपके सामने हैं. 

उन्होंने कहा, ”आप सबके साथ बहुत पुराना संबंध है. आपने छिंदवाड़ा की पहचान बनाई और आज छिंदवाड़ा की पहचान पूरे देश में है. आप जहां भी जाओ छाती ठोक कर कह सकते हैं कि मैं छिंदवाड़ा से हूं और मै आपका सिर झुकने नहीं दिया, कौन सा पाप किया है. आप बताओ कौन सी गलती की, कौन सा जुर्म किया इन 45 सालों में. कौन सा अन्याय किया मैंने, मैं कभी आपका सिर नहीं झुकने दिया कमलनाथ के कारण.”

उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि छिंदवाड़ा के 2000 गांवों में से 400 गांवों में बिजली थी. गांव-गांव में बिजली की व्यवस्था की गई. मैं गांव-गांव में बिजली की व्यवस्था कराई. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में पहली किस्त में 80 हजार किसानों का कर्ज माफ हुआ. पहला काम मैंने शुरू किया बिजली की. गांव में बिजली आई. गांव-गांव में बिजली पहुंची.

उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना तो पहला काम मैंने किसानों का कर्ज माफ किया.  दूसरी किस्त मैंने चालू की थी जब हमारी सरकार नहीं रही. राज्य में 18 सालों बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी.

कमलनाथ ने कहा कि कैसा राज्य हमें सौंपा गया था. हमारे अस्पताल में डॉक्टर नहीं, स्कूलों में टीचर नहीं, खंभों में तार नहीं और बिजली नहीं. ऐसा प्रदेश सौंपा गया. कौन सी समस्या नहीं थी. उन्होंने कहा कि मैंने माताओं को पेंशन 300 से बढ़ाकर 600 कर दिया गया.

बता दें कि 10 जुलाई को राज्य की अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव होने वाला है. 13 जुलाई को इसके नतीजे आएंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर जीत हासिल कर ली, यह सीट कांग्रेस के कब्जे में थी. इस लोकसभा क्षेत्र के तहत अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र आता है.

ये भी पढ़ें: Dhirendra Shastri: हाथरस भगदड़ से नहीं लिया सबक? बागेश्वर धाम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने बढ़ी दी पुलिस की टेंशन

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *