Sports

Amazon Prime के इन फायदों से अनजान हैं आप, Video, music, पैसे बचाने समेत सुविधाओं का है इसमें अंबार


Amazon Prime advantages: Amazon Prime सिर्फ शॉपिंग करने का एक प्‍लेटफॉर्म मात्र नहीं है. बल्कि यह आपकी डेली लाइफ में जबरदस्‍त बदलाव और इसे बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है. यह मल्टी-बेनिफिट प्‍लेटफॉर्म है जो आपको आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग करने में मदद करता है, बिना एड के आपको एंटरटेनमेंट करता है, Prime Day डील्स देता और साथ ही मजेदार डिस्‍काउंट भी देता है. चाहे आप स्‍टूडेंट हों, हाउसवाइफ हों, या वर्किंग हों, Amazon Prime आपकी ज़िंदगी को आसान, मजेदार और आरामदायक बनाता है.

ये भी पढ़ें: Periods के दौरान आपके भी पेट में होती है ऐंठन, कमर-पैर दर्द से रहते हैं परेशान, तो ये टूल्‍स आ सकते हैं आपके काम

क्‍या आप जानते हैं Amazon Prime के Unlimited फायदे; Photo Credit: Freepik

क्‍या आप जानते हैं Amazon Prime के Unlimited फायदे; Photo Credit: Freepik

आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में

1. Unlimited Free और Fast Deliveries

Amazon Prime को सबसे ज्‍यादा इसलिए पंसद किया जाता है क्‍योंकि से काफी तेज काम करता है और भरोसेमंद डिलीवरी सिस्टम है. इसके Prime मेंबर्स को फ्री, उसी दिन और अगले दिन की डिलीवरी की सुविधा मिलती है, यहां तक कि दूर-दराज़ क्षेत्रों में भी, आप आसानी से अपना सामान पा सकते हैं. भारत की तेजी से विकसित होती लॉजिस्टिक्स प्रोसेस के चलते, इस सुविधा से आप दुकान पर जाने से बच जाते हैं, जिससे समय की बचत होती है. इतना ही नहीं इसके जरिए आपको ऑर्डर बिना किसी एक्‍स्‍ट्रा चार्ज के तेज़ी से आप तक पहुंच जाता है.

2. Prime Video:  

मूवी के बीच में बार-बार एड आने से इसका मजा खराब होने लगता है. ऐसे में Prime Video पर आपको बिना किसी विज्ञापन के ढेरों शो, फिल्में और Amazon Originals देखने का मौका मिलता है. चाहे भारतीय हिट शो हों या इंटरनेशनल शो, यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ जरूर है. यह उन फैमिली के लिए बेहतरीन है, जो वीकेंड मूवी नाइट बिना किसी रुकावट के एंजॉय करना चाहते हैं. यह प्लेटफॉर्म आपको एपिसोड डाउनलोड करने, वॉचलिस्ट बनाने और पैरेंटल कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी देता है.
 

3. Prime Music

Prime Music आपकी Prime मेम्बरशिप में शामिल होता है ,और बिना एड के म्‍यूजिक सुनने का मौका आपको देता है. इसमें क्युरेटेड प्लेलिस्ट, मूड-बेस्ड कलेक्शन और रिजनल म्‍यूजिक दिया गया है, जिससे आप हाई-क्‍वालिटी ऑडियो बिना एक्‍स्‍ट्रा चार्ज के सुन सकते हैं. चाहे आप खाना बना रहे हों, सफर कर रहे हों, या वर्कआउट कर रहे हों, Prime Music आपका हर जगह साथ निभाता है.

क्‍या आप जानते हैं Amazon Prime के Unlimited फायदे; Photo Credit: Freepik

क्‍या आप जानते हैं Amazon Prime के Unlimited फायदे; Photo Credit: Freepik

4. डील्स और सेल्स पर जल्दी एक्सेस कर सकते हैं

अगर आपको किताबें पढ़ना पसंद है तो ये फीचर आपके लिए अच्छी खबर है. Prime Reading मेंबर्स को रोटेटिंग eBooks, कॉमिक्स और मैगज़ीन्स बिना किसी एक्‍स्‍ट्रा चार्ज के एक्सेस देता है. अगर आपके पास Kindle डिवाइस या फोन पर Kindle ऐप है, तो आप अपनी लाइब्रेरी को कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं. यह स्‍टूडेंट, ट्रेवलर्स और सफर के दौरान पढ़ने के शौकीनों के लिए परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें: तेजी से घटाना है वजन, तो जानें Resistance bands को कैसे करें इस्‍तेमाल

5. Amazon Prime रिडिंग
 

अगर आपको किताबें पढ़ना पसंद है तो ये फीचर आपके लिए अच्छी खबर है. Prime Reading मेंबर्स को रोटेटिंग eBooks, कॉमिक्स और मैगज़ीन्स बिना किसी एक्‍स्‍ट्रा चार्ज के एक्सेस देता है. अगर आपके पास Kindle डिवाइस या फोन पर Kindle ऐप है, तो आप अपनी लाइब्रेरी को कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं. यह स्‍टूडेंट, ट्रेवलर्स और सफर के दौरान पढ़ने के शौकीनों के लिए परफेक्ट है.
 

6. खरीदने से पहले करें ट्राई 

Prime Try Before You Buy प्रोग्राम के तहत आप आउटफिट, शूज और एक्सेसरीज़ को पहले घर पर ट्राई कर सकते हैं और फिर पैमेंट कर सकते हैं. हालांकि, यह सुविधा कुछ खास जगहों और प्रोडक्‍ट पर ही उपलब्ध है, लेकिन यह ऑनलाइन फैशन शॉपिंग में बड़ा बदलाव लेकर आई है.

7. Amazon Family Benefits

Prime मेम्‍बरशिप में परिवारों के लिए खास फायदे दिए गए हैं, खासतौर पर छोटे बच्चों वाले परिवारों के लिए. इसमें डायपर सब्सक्रिप्शन पर छूट, क्यूरेटेड शॉपिंग लिस्ट्स और फैमिली-फोकस्ड रेकमेंडेशन जैसी सुविधाएं आपको मिलती हैं. यह आपके घर की खरीदारी और प्‍लानिंग करने में मदद करने वाले पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करता है.

क्‍या आप जानते हैं Amazon Prime के Unlimited फायदे; Photo Credit: Freepik

क्‍या आप जानते हैं Amazon Prime के Unlimited फायदे; Photo Credit: Freepik

8. गेमिंग का मज़ा

गेमिंग लवर्स को भी Prime में शानदार फायदे मिलते हैं. Prime Gaming हर महीने फ्री इन-गेम कंटेंट, डाउनलोडेबल गेम्स और Twitch चैनल सब्सक्रिप्शन आपको देता है. यह बिना एक्‍स्‍ट्रा चार्ज के एंटरटेनमेंट वैल्यू बढ़ाने में मदद करता है.

9. Prime Wardrobe और Personal Shopper (चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध) 

कुछ चुनिंदा शहरों में, Prime मेंबर्स को Prime Wardrobe और Personal Shopper सेवाओं तक एक्सेस मिलता है, जो फैशन-फॉरवर्ड यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद है. Personal Shopper फीचर आपके बजट और पसंद के अनुसार स्टाइलिंग रेकमेंडेशन देता है. हालांकि, यह फिलहाल लीमिटेड जगहों पर उपलब्ध है.

10. Amazon Fresh और Pantry

शहरों में लोग अब ऑनलाइन ग्रॉसरी शॉपिंग पर अधिक निर्भर हो रहे हैं, और Amazon Fresh और Pantry इस सेवा को और आसान बनाते हैं. Prime मेंबर्स को ताज़ी फल-सब्जियां, घर की जरूरी वस्तुएं, और फ्रोज़न फूड लिमिटैड टाइम में डिलीवरी के साथ मिलते है.

भारत में Amazon Prime मेम्बरशिप बहुत ही किफायती कीमतों पर उपलब्ध है. आप मासिक, तीन महीने या सालाना प्‍लान चुन सकते हैं. 2025 में, सालाना मेम्बरशिप सबसे ज्‍यादा बेस्‍ट कही जा सकती है.
 

Welcome To Prime: From Free Unlimited Deliveries To Ad-Free Streaming; Here Is Everything You Can Do

क्‍या आप जानते हैं Amazon Prime के Unlimited फायदे; Photo Credit: Freepik

2025 में Amazon Prime का ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदा कैसे उठाएं?

सभी सुविधाओं का उपयोग करें – स्ट्रीमिंग, पढ़ाई, गेमिंग और शॉपिंग से लेकर हर बेहतरीन फीचर का आनंद लें. 
 

  • फायदे शेयर करें – Amazon Household के जरिए फैमिली मेंबर को चुनिंदा फायदे दिए जा सकते हैं. 
  • मटेरियल डाउनलोड करें – ऑफलाइन एक्सेस करने के लिए, खासकर ट्रेवलिंग के दौरान यह बहुत उपयोगी होता है. 
  • Prime- एक्सक्लूसिव डील्स पर नज़र रखें – फेस्टिव सीजन या बैक-टू-स्कूल सेल्स के दौरान स्‍पेशल डिस्‍काउंट का फायदा उठाएं.

 

1. क्या Amazon Prime के लिए स्टूडेंट डिस्काउंट उपलब्ध है?

हां, Amazon टाइम-टाइम पर स्‍टूडेंटस के लिए प्रमोशन चलाता है, जिसमें कम दाम पर Prime मेम्बरशिप मिल सकती है. लेटेस्‍ट प्‍लान के लिए Amazon वेबसाइट को देखते रहें.

2. क्या कभी भी Prime मेम्बरशिप को कैंसिल किया जा सकता है? 

बिल्कुल. आप अपने अकाउंट सेटिंग्स से किसी भी समय मेम्बरशिप कैंसिल कर सकते हैं. यदि आप पहली बार यूज कर रहे हैं और कोई फायदा आपने नहीं लिया है, तो आपको रिफंड भी मिल सकता है.

3. क्या Prime Video में क्षेत्रीय सामग्री भी दी जाती है? 

हां, Prime Video में हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली और अन्य भाषाओं में सामग्री उपलब्ध है.

4. क्या अपनी Prime मेम्बरशिप किसी और के साथ शेयर की जा सकती है?

Amazon Household फीचर के जरिए, आप फैमिली के किसी अन्य अडल्‍ट के साथ कुछ Prime फायदे, पैमेंट मैथड और कंटेंट लाइब्रेरी शेयर कर सकते हैं.

5. क्या 2025 में Amazon Prime लेना पैसा वसूल है? 

फास्‍ट डिलीवरी, एंटरटेनमेंट, शॉपिंग डील्स को देखते हुए, Amazon Prime अभी भी ज्‍यादातर यूजर्स के लिए वैल्यू ऑफ मनी ऑप्‍शन है.

तो अब और इंतजार क्यों? एक ही मेम्बरशिप में आपको कई फायदे मिलते हैं, जो आपकी ज़रूरतों के ध्‍यान में रखते हुए तैयार कए गए है. आज ही Amazon Prime से जुड़ें और इसके बेहतरीन फायदों का मजा उठाएं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *