American citizen arrested in Raxaul bihar on India Nepal border visa date lapse ann
American Citizen Arrested: भारत नेपाल सीमा पर रक्सौल इलाके से शुक्रवार को अमेरिकन नागरिक गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शख्स को हरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मोतिहारी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. अमेरिका नागरिक का वीजा समाप्त है, फिर भी अवैध तरीके से भारत मे रह रहा था. गिरफ्तार अमेरिकी नागरिक की पहचान एटान बेन पिता याक़ूब बेन अब्राहम स्टेट ब्राजीनिया के रूप में पहचान की गई है.
भारत-नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुर्वी चंपारण जिले के भारत-नेपाल सीमा स्थित रक्सौल इमिग्रेशन ने अवैध तरीके से भारत में रह रहे अमेरिकी निवासी एटान बेन को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद इमिग्रेशन विभाग के जरिए अमेरिकी शख्स के कागजतों की चेकिंग की गई तो भारत में रहने का वैध कागजात प्राप्त नहीं हुए. वीजा पूर्व में ही समाप्त होने के बाद भी भारत में रह रहा था.
वहीं गिरफ्तार शख्स उड़ीसा से रक्सौल के रास्ते नेपाल जाना चाह रहा था, जिसके लिए भारतीय इमिग्रेशन रक्सौल कार्यालय में नेपाल जाने की अनुमति लेने पहुंचा, जहां कई माह पूर्व वीजा समाप्त देख कागजातों की जांच के बाद हरैया पुलिस को बुलाकर सौंप दिया गया. इसके बाद इमिग्रेशन विभाग ने हरैया थाना को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अमेरिकन शख्स भारत के उड़ीसा में रह रहा था, जो टूरिज्म वीजा पर आया था. नियमानुसार टूरिज्म वीजा की वैधता 180 दिन रहता है, परंतु गिरफ्तार शख्स 288 दिन से भारत में था, जो उड़ीसा से रक्सौल पहुंचकर नेपाल जाने की अनुमति लेना चाह रहा था. तभी वीजा की समाप्ति देख उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं हरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: ‘मनमोहन सिंह की तरह मौन रहते…’, पीएम नरेंद्र मोदी के बचाव में उतरे अशोक चौधरी, कह दी बड़ी बात