Amethi FIR lodged against 4 Muslim brothers for kidnapping Hindu girl ANN
Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले अंतर्गत रामगंज थाना क्षेत्र के मवैया गांव में निवास करने वाले राम नेवाज वर्मा की 22 वर्षीय बेटी रीना को गांव के ही सगे 4 भाइयों के द्वारा भगाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित पिता की तहरीर पर थाना रामगंज में पुलिस ने बीएनएस की धारा 87 के तहत चारों नामजद भाइयों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. इस मामले में रामगंज थाने की पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
वहीं पर पीड़ित परिवार के साथ दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने रामगंज थाने पर पहुंचकर थाने का घेराव किया. पीड़ित पिता ने बताया कि मेरी बेटी की शादी आगामी 6 मई को होनी थी. जिसके लिए वह बाजार सामान खरीदने 24 अप्रैल को गई थी. वहीं से वह अचानक गायब हो गई लौटकर घर नहीं आई. परिजन काफी परेशान हुए हर जगह लड़की को ढूंढते रहे लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका जिसके बाद थक हार कर परिजनों ने 27 अप्रैल को रामगंज थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया.
ग्रामीणों ने थाना रामगंज का घेराव किया
थाना रामगंज का घेराव करने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अमेठी तहसील परिसर पहुंचे. जहां पर जिलाधिकारी संजय चौहान और पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस चल रहा था. संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे ग्रामीणों ने मौजूद अधिकारियों से लड़की को बरामद करने की गुहार लगाई.
घटना एक सप्ताह बीत जाने के उपरांत परिजनों को इस बात की जानकारी मिली कि जब उसकी बेटी बाजार सामान लेने गई थी तो वहीं से गांव के ही मोहम्मद शहजाद, अरमान, सलमान और इमरान पुत्र मोहम्मद नजीर ने मिलकर रीना को अगवा कर लिया. इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस द्वारा 3 मई को चारों भाइयों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया.
लड़की के पिता ने धर्म परिवर्तन का लगाया आरोप
लड़की के पिता ने बताया कि शहजाद पहले भी उससे मिलता था. इस बात की सूचना हम लोगों को अब मिली है. इन मुस्लिम युवकों के द्वारा मेरी बेटी का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराते हुए उससे शादी करने का इरादा है. यही नहीं मुझे तो इस बात की भी जानकारी मिली है कि यह लोग मेरी बेटी का पासपोर्ट बनवा रखे हैं. इन लोगों के द्वारा मेरी बेटी के साथ कुछ भी किया जा सकता है. इसीलिए पुलिस प्रशासन से मेरी मांग है कि जल्द से जल्द मेरी बेटी को बरामद करते हुए इन मुस्लिम युवकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
भादर ब्लाक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष सिंह ने बताया कि, मवैया गांव के वर्मा की लड़की को एक मुस्लिम लड़का लव जिहाद में फंसा कर भाग ले गया. उसे लड़के ने लड़की का पासपोर्ट भी बनवा लिया है. वह सऊदी अरब में रहता है. वह लड़की को दुबई ले जाकर बचने के फिराक में है. क्योंकि जानकारियां मिली है कि उसका यही काम है. उसके एक साले को पुलिस पकड़ कर ले आई है. वह भी ऐसे किसी लड़की को लेकर गया था. उसने दरोगा जी को बताया कि हम लोग यही काम करते हैं. हम लोगों की मांग है कि हमारी लड़की वापस हो और लव जिहाद करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और ऐसे पासपोर्ट भी रद्द किए जाएं.
मामले में अमेठी उपाधीक्षक ने क्या बोला?
ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना के आरोपियों का मकान तालाब की जमीन पर बना हुआ है. लंबे समय से सरकारी जमीन पर इन लोगों के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है. जिसकी पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल जांच करते हुए उसके मकान पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए.
अमेठी के पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि यह घटना 24 अप्रैल की बताई जा रही है. लड़की अपने घर से बाजार सामान लेने गई हुई थी तब से वह वापस नहीं आई है. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर रामगंज थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपियों की धर पकड़ और लड़की के बरामदगी के प्रयास किया जा रहे हैं. शीघ्र ही लड़की को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
(अमेठी से लोकेश कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- गोरखपुर: बिजली के तार पर भ्रूण मिलने पर इलाके में मची सनसनी, पुलिस कर रही है पूछताछ