News

Amit Malviya said about Rahul Gandhi speaking language of Pakistan operation sindoor | किस BJP नेता ने राहुल गांधी को बताया ‘मूर्ख’, बोले


Operation Sindoor: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल उठाया था. राहुल ने कहा था कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को पहले ही ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दे दी थी. इस मामले पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल को घेरा है. उन्होंने राहुल गांधी को मूर्ख बताया है. अमित मालवीय ने इस मामले के लिए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, ”राहुल गांधी की मूर्खता केवल संयोगवश नहीं है, यह खतरनाक है. वे पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. भारत के हित में और विपक्ष के नेता के इरादों को उजागर करने के लिए डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के 11.05.2025 के बयान को फिर से पोस्ट कर रहा हूँ.”

कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कुछ सवाल किए थे. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को जानकारी दिए जाने की वजह से हमने कितने भारतीय विमान खोए. राहुल गांधी ने फिर दोहराते हुए कहा था कि ये एक क्राइम है और देश को सच्चाई पता चलनी चाहिए. कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी सरकार से सवाल किया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी संवेदनशील मसलों पर भी सवाल करेगी, जिससे आतंकी घटनाएं न हों.

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से लिया बदला

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया. पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी. इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 9 आतंकी ठिकाने तबाह हुए थे.

यह भी पढ़ें : अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति जो बाइडेन को कैंसर, हड्डियों तक फैली गंभीर बीमारी, PM मोदी बोले- ‘चिंतित हूं’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *