News

Amit Shah Maharashtra Visit Will Palak Mantri Controversy Will End Know Details Here ANN


Amit Shah Maharashtra Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 12 अप्रैल से दो दिनों के महाराष्ट्र दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान उनका मुख्य कार्यक्रम रायगढ़ जिले में होगा. इसके चलते महाराष्ट्र की राजनीति में कई हलचलें देखने को मिल सकती हैं.

खास बात यह है कि रायगढ़ दौरे के बाद अमित शाह राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) के सांसद सुनील तटकरे के निवास स्थान पर भोजन के लिए जाएंगे. इससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या अदिति तटकरे के पालक मंत्री पद को अमित शाह का अप्रत्यक्ष समर्थन मिल रहा है?

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संभावित कार्यक्रम:

12 अप्रैल 2025, सुबह 10 बजे, पुणे एयरपोर्ट पर आगमन
10. 45 बजे: पाचाड में हेलीकॉप्टर लैंडिंग
11. 00 से 1:00 बजे तक: रायगढ़ किले पर मुख्य कार्यक्रम
1. 30 बजे: पाचाड से टेक ऑफ
2. 00 बजे: सुतारवाडी में सुनील तटकरे के निवास पर भोजन
3. 00 बजे: मुंबई के लिए प्रस्थान
4. 00 से 6. 00 बजे तक: विलेपार्ले में चित्रलेखा साप्ताहिक के कार्यक्रम में सहभाग
रात: सह्याद्री अतिथि गृह में आराम
13 अप्रैल 2025: दिल्ली के लिए प्रस्थान

पालक मंत्री पद को लेकर अदिति तटकरे और भरत गोगावले के बीच खींचतान

पिछले कुछ महीनों से रायगढ़ के पालक मंत्री पद को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) की अदिति तटकरे और शिवसेना (शिंदे गुट) के भरत गोगावले के बीच रस्साकशी लगातार बढ़ती जा रही है. अब सबकी निगाहें अमित शाह के हस्तक्षेप पर टिकी हैं, जिससे इस विवाद का समाधान निकलने की उम्मीद जताई जा रही है.

पालकमंत्री पद को लेकर क्या हुआ था?

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 18 जनवरी को पालक मंत्रियों की सूची घोषित की थी. इस सूची के अनुसार, रायगढ़ जिले के पालक मंत्री के रूप में राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) की अदिति तटकरे के नाम की घोषणा की गई थी, जबकि नासिक के लिए बीजेपी के गिरीश महाजन की नियुक्ति की गई.

इसके बाद, रायगढ़ में शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता भरत गोगावले के समर्थकों ने मुंबई-गोवा हाइवे पर उतरकर रास्ता रोको आंदोलन किया. इस दौरान टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी तरह, स्कूल शिक्षा मंत्री दादा भुसे के समर्थकों ने भी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की. इस पूरे घटनाक्रम के बाद, रायगढ़ और नासिक के पालक मंत्री पदों के फैसले को फिलहाल रोक दिया गया लेकिन 12 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रायगढ़ दौरे के चलते, इस निर्णय में नया मोड़ आने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: वक्फ संशोधन कानून पर दूर होगी मुसलमानों की नाराजगी! बीजेपी चलाएगी जन जागरण अभियान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *