News

Amit Shah Visit Neemuch Madhya Pradesh said if India is moving towards becoming Naxal free credit goes to CRPF ann


Naxal Free India Campaign: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (17 अप्रैल, 2025) को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 86वें स्थापना दिवस परेड के आयोजन के मौके पर मध्य प्रदेश के नीमच में जवानों को संबोधित किया. गृह मंत्री ने कहा कि अगर देश आज नक्सल-मुक्त भारत की तरफ बढ़ रहा है तो उसमें कामयाबी का श्रेय सीआरपीएफ को जाता है. 

अमित शाह ने कहा कि आज जो भी बचे-खुचे नक्सली हैं, उनकी रूह सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो के नाम से कांपने लगती है. गृह मंत्री ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक देश वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा. ये प्रण जो देश ने लिए है, उसके पीछे हमारे सीआरपीएफ के वीर जवान हैं.

‘कश्मीर में शांति स्थापित रखने में सीआरपीएफ का अहम योगदान’
गृह मंत्री ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में शांति स्थापित रखने में सीआरपीएफ का अहम योगदान रहा है. धारा 370 हटने के बाद जब कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे थे तो बहुत सारी आशंकाएं थीं. मगर हमें गर्व है कि सीआरपीएफ और बाकी सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा वहां इतनी सुरक्षा सुनिश्चित की गई कि एक भी बूथ कोई लूट नहीं पाया और एक भी जगह गोली नहीं चली. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.

‘जहां सीआरपीएफ है, वहां चिंता की कोई बात नहीं’
गृह एवं सहकारिता मंत्री ने अपने संबोधन में देश की आंतरिक सुरक्षा में सीआरपीएफ के कार्मिकों के अदम्य साहस एवं समर्पण की सराहना की. उन्होंने बल की आतंकवाद और उग्रवाद विरोधी अभियानों, शांति स्थापना के कार्यों और अन्य महत्वपूर्ण दायित्वों में निभाई गई भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि जहां सीआरपीएफ है, वहां चिंता की कोई बात नहीं. 

सीआरपीएफ दिवस सामान्यतः प्रतिवर्ष 19 मार्च को मनाया जाता है, क्योंकि 1950 में इसी दिन भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने बल को ध्वज प्रदान किया था. इस वर्ष नीमच में आयोजन का विशेष महत्व इसलिए भी है क्योंकि यहीं 27 जुलाई 1939 को ब्रिटिश शासन के दौरान ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस’ की स्थापना हुई थी. स्वतंत्रता के बाद 28 दिसंबर 1949 को सरदार पटेल ने इसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का नाम दिया.

ये भी पढ़ें:

‘पीड़ितों के साथ रहने के बजाय दंगाइयों की चिंता कर रहीं ममता बनर्जी’, बीजेपी का बंगाल सीएम पर निशाना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *