Anand Kishore chairman of Bihar School Examination Board STET important information ann
Bihar Sakshamta Pariksha 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार (26 अप्रैल) को समिति के सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, इसमें उन्होंने एसटीईटी ( STET) और सक्षमता परीक्षा के बचे हुए तीन चरण के महत्वपूर्ण बिंदुओं को स्पष्ट किया. इसके साथ ही, उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रही एसटीईटी को लेकर झूठी खबरों को खारिज कर दिया.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा, “STET की तिथि अभी तय नहीं हुई है. शिक्षा विभाग के निर्देश मिलते ही नई तिथि घोषित कर दी जाएगी. छात्र भ्रामक खबरों से बचें. बीते वर्ष आयोजित किए गए STET परीक्षा का कुछ दिनों पूर्व ही रिजल्ट जारी हुआ है.”
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति दिनांक 26.04.2025 को स्थानीय निकाय के शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए।#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/SFAECzdDvX
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) April 26, 2025
सक्षमता परीक्षाओं का कैलेंडर जारी
समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सक्षमता परीक्षा के बचे हुए तीन चरण सक्षमता परीक्षा- 3, 4, 5 का विस्तृत कार्यक्रम साझा किया. इससे पहले सक्षमता-1 में 187818 और सक्षमता-2 में 65716 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए थे.
सक्षमता-3
परीक्षा 10-15 मई के बीच आयोजित होगी. परिणाम 31 मई तक जारी करने का लक्ष्य है. असफल अभ्यर्थी 2-3 जून तक सक्षमता-4 के लिए फीस जमा कर सकेंगे. इस परीक्षा के लिए लगभग 82 हजार नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
सक्षमता-4
आवेदन 7-14 मई तक, परीक्षा 15-16 जून को, रिजल्ट 30 जून को घोषित किया जाएगा.
सक्षमता-5
सक्षमता-4 में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी 2-3 जुलाई को फीस भरकर 15-16 जुलाई को परीक्षा दे सकेंगे. परिणाम 31 जुलाई तक आएगा.
छात्रों से गलत जानकारी से बचने की अपील
आनंद किशोर ने छात्रों से कहा कि परीक्षा की तिथियों को लेकर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं. भरोसा केवल आधिकारिक वेबसाइट या नोटिस बोर्ड से ही करें. उन्होंने यह भी बताया कि सक्षमता परीक्षाओं का मकसद शिक्षकों की योग्यता को जांचना है. इसलिए, इस प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और साफ-सुथरा रखा जा रहा है.
आनंद किशोर ने कहा, ”STET से संबंधित बहुत सारे क्वेरी समिति के ऑफिस पहुंच रहे हैं. लेकिन यह परीक्षा शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद समिति आयोजित करता है. अभ्यर्थियों समिति के अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in को फॉलो करें. वहीं पूरी जानकारी मिलेगी.”
ये भी पढ़ें: NEET पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया 36 घंटे की रिमांड पर, EOU की अर्जी को कोर्ट ने किया स्वीकार