News

Asaduddin Owaisi appeals for vote for Tahir Hussain supports justice in Delhi Assembly election 2025 ann


Delhi Assembly Election 2025: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्तफाबाद में AIMIM उम्मीदवार ताहिर हुसैन के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि 5 तारीख को अपने वोट का इस्तेमाल ताहिर हुसैन के पक्ष में करें

ओवैसी ने बताया कि जब ताहिर हुसैन ने नाजुक समय में गरीबों की मदद की तो उन पर कई मुकदमे लाद दिए गए. दो मुकदमों में अब तक उनकी जमानत नहीं हो सकी. सुप्रीम कोर्ट में भी इस पर स्प्लिट वर्डिक्ट आया. उन्होंने कहा कि ताहिर पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं और AIMIM ने उन्हें टिकट देकर कोई गलती नहीं की.

केजरीवाल और अन्य नेताओं पर साधा निशाना

ओवैसी ने केजरीवाल और उनकी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर केजरीवाल और उनके नेताओं पर आरोप लगने के बाद भी वे चुनाव लड़ सकते हैं तो ताहिर हुसैन क्यों नहीं. उन्होंने पूछा कि ताहिर को टिकट मिलने से बाकी पार्टियों के नेताओं को इतनी तकलीफ क्यों हो रही है?

ओवैसी का ताहिर के समर्थन में बयान

ओवैसी ने ताहिर की बेटी का जिक्र करते हुए कहा कि वह अपने पिता के इंसाफ के लिए गुहार लगा रही है. उन्होंने कहा कि ताहिर और उनके परिवार ने बहुत तकलीफें सही हैं. ऐसे में लोगों को पतंग के निशान पर वोट डालकर ताहिर का समर्थन करना चाहिए.

ओवैसी ने लोगों से कहा कि वे डर के आधार पर नहीं बल्कि उम्मीद के आधार पर वोट करें. उन्होंने कहा कि ताहिर ने अपनी सेवा से सबका दिल जीता है और अब समय आ गया है कि उनके संघर्ष का सम्मान किया जाए.

केजरीवाल और मोदी पर आरोप

ओवैसी ने केजरीवाल और नरेंद्र मोदी को “एक सिक्के के दो पहलू” बताते हुए कहा कि दोनों ने हमेशा अल्पसंख्यकों की अनदेखी की है. उन्होंने कहा कि ताहिर हुसैन ही बीजेपी को हराने में सक्षम हैं इसलिए लोगों को बेबाक होकर उनके पक्ष में वोट करना चाहिए.

इंसाफ के लिए लड़ाई का संकल्प

ओवैसी ने कहा कि AIMIM इंसाफ की लड़ाई में हमेशा आगे रहेगी. उन्होंने अंबेडकर का हवाला देते हुए कहा कि हमें समानता हासिल करनी है और अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना है. उन्होंने ताहिर हुसैन को समर्थन देकर ये संदेश दिया कि उनके संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी…गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *