asaduddin owaisi asked about seema haider during press conference Pahalgam terror attack know | सीमा हैदर का ओवैसी ने लिया नाम, पहलगाम आतंकी हमले पर गुस्से में बोले
Pahalgam Terror Attack: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है. उसने पाक नागरिकों को देश छोड़ने के लिए भी कहा है, लेकिन सीमा हैदर को अभी तक जाने के लिए नहीं कहा गया है. सीमा को लेकर एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है. उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर सवाल किया गया था.
असदुद्दीन ओवैसी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने इसमें कहा, ”काश कि 2019 में नरेंद्र मोदी लॉन्चिंग पैड की जमीन को हासिल कर लेते. अगर वे (आतंकवादी) उस जगह को खाली करके चले गए हैं तो हमें वहां कब्जा कर लेना चाहिए. अबकी बार कुछ एक्शन ले रहे हैं तो घर में घुसकर बैठ जाना. पहले कह रहे थे घर में घुसकर मारेंगे. अब घर में घुसकर बैठ जाओ. ये आतंकवाद खत्म करो. सभी विपक्षी पार्टियां कह रही हैं कि इसे खत्म करो.”
सीमा हैदर को लेकर क्या बोले ओवैसी
ओवैसी से सवाल किया गया कि जिन पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा गया है क्या उनका डेटा सरकार को रिलीज करना चाहिए. ओवैसी ने इस पर सीमा हैदर का जिक्र कर दिया. उन्होंने कहा, ”अरे वो छोड़ दो भाई. वो जो बच्ची आकर बैठ गई है, उसको आप लोग नहीं पूछ नहीं रहे हैं. क्या किस्सा है वो, आप लोगों को उससे बड़ी मोहब्बत हो गई है.”
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में कार्रवाई की है. इस दौरान घुसपैठ की कोशिश में कुछ आतंकी भी मारे गए हैं. भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है. वहीं इसके साथ ही उसके नागरिकों का वीजा भी रद्द कर दिया है.
यह भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमले पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बोले- ‘अगर वे जिम्मेदार हैं तो पाकिस्तान…’