News

Asaduddin Owaisi attacks bjp rss on waqf amendment act also slam pakistan on pahalgam terror attack


AIMIM पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा आयोजित विरोध बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पहलगाम हमले के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी.  

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “वक्फ संशोधन का कानून लेकर हमारी जमीनों को कब्जा किया जा रहा है. अब इसके RSS के पास लिस्ट है, जिसके तहत यह अब हमारी सभी जगहों पर कब्जे की तैयारी कर रहे हैं. इनकी नजर हमारी सभी मस्जिदों पर है. हमारे ऊपर जुल्म किए जा रहे हैं. ये कानून कह रहा है कि हम उस मस्जिद को मस्जिद नहीं मानेंगे, सरकार की प्रॉपर्टी बना देंगे. मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर क्यों बीजेपी सरकार ने ये कानून बनाया? सिर्फ मुस्लिम दुश्मनी की बुनियाद है. इस कानून से वक्फ की इफाजत नहीं होगी, इस कानून से वक्फ की आमदनी में इजाफा नहीं होगा. पूरे मुल्क में बीजेपी वाले अफवाह फैला रहे हैं, वो सब झूठ है.” 

पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले AIMIM चीफ?

पहलगाम आतंकी हमले पर AIMIM चीफ ने कहा, “अभी तक वह 4 दहशतगर्द पकड़े नहीं गए हैं, जिन दहशतगर्दों ने हमारी बहनों को बेवा कर दिया, उनसे इंसाफ तभी होगा जब इन 4 दहशतगर्दों को पकड़ा जाएगा. यह सभी दहशतगर्द आतंकी पड़ोसी मुल्क से आए थे. जब तक इनको मारा नहीं जाएगा, तब तक इंसाफ नहीं मिलेगा.”

ओवैसी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा

इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा था. उन्होंने कहा, ” यह बड़ी तकलीफ की बात है कि जो लोग हमसे टूटकर इस मुल्क को तोड़कर गए हैं, वे 75 साल से भारत को कमजोर करने के लिए, यहां पर हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरतों में इजाफा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जो शरारत करना चाहते थे, वे तोड़कर चले गए, जो अमन पसंद करते थे, वे यहां ठहरे रहे. यही हकीकत है.” उन्होंने आगे कहा, “सरकार चलाना तो दूर की बात है, आपको अर्थव्यवस्था चलानी भी नहीं आती. आप लोग वहां बैठकर हमें बता रहे हैं कि इस्लाम क्या है, लेकिन आपके पास यहां की शांति को बिगाड़ने और हिंदुओं और मुसलमानों के बीच संघर्ष पैदा करने के लिए गलत नीतियां हैं.”

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत… टर्बुलेंस में फंसी इंडिगो की फ्लाइट, PAK एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत से किया इनकार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *