asaduddin owaisi reacts about Lashkar-e-Taiba Pakistan Pahalgam Terror Attack
Asaduddin Owaisi Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है. ओवैसी ने कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान हुकूमत की नाजाइज़ औलाद है. ओवैसी ने पाकिस्तान को आतंक का गढ़ बताया है.
ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान को कमजोर करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा, ”पाकिस्तान बरसों से अपने मुल्क में भारत के खिलाफ आतंकियों को ट्रेनिंग देता है. ये एलईटी (लश्कर-ए-तैयबा) पाकिस्तान हुकूमत की नाजाइज औलाद है. फिर आप ये भी जानते हैं कि हमारे भारत देश के संविधान का आर्टिकल 355 जो इस बात को कहता है कि अगर किसी रियासत पर बाहर से हमला होता है तो उसे रोके. हमको इस बात की इजाजत करता है कि हम अपने एथिकल हैटर्स के जरिए उनकी हैकिंग करे.”
ओवैसी ने पाकिस्तान को दिखाया आईना
ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी तरह से भारत की बराबरी पर नहीं है. ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान का जितना बजट है उतना तो भारत का मिलिट्री बजट है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान आतंक का गढ़ है और वह अवैध पैसे के जरिए आतंकवादियों को पाल रहा है.
पहलगाम हमले के बाद एक्शन में एनआईए
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एनआईए ने जांच शुरू कर दी है. एनआईए चश्मदीद गवाहों के बयान दर्ज कर रही है. इसके साथ ही एक स्थानीय फोटोग्राफर की भी मदद लेगी. उसने आतंकी हमले का वीडियो भी बनाया था.
Lashkar-e-Taiba पाकिस्तान हुकूमत की नाजाइज़ औलाद है, भारत के खिलाफ पाकिस्तान लंबे समय से आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है#Pahalgam #AsaduddinOwaisi #PahalgamTerroristAttack #AIMIM #PahalgamAttack #owaisi #TerroristAttack pic.twitter.com/7pDhr6dkEy
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 28, 2025
यह भी पढ़ें : ‘भारत के साथ न हो युद्ध ‘, बढ़ते तनाव के बीच नवाज शरीफ की पाक PM शहबाज को सलाह