Atishi targeted BJP on power cut in delhi storm and rain CM Rekha gupta | Delhi Power Cut: दिल्ली में आंधी और तूफान के बाद बिजली गुल, आतिशी का BJP पर तंज, कहा
Atishi On Delhi Power Cut: दिल्ली में बुधवार को बारिश और तूफान के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. बिजली गुल होने से लोगों को कई घंटों तक पावर कट का सामना करना पड़ा. इस बीच दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता आतिशी ने बीजेपी सरकार पर बिजली कट को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि तीन महीने में दिल्ली में बिजली व्यवस्था चरमरा गई.
दिल्ली की पूर्व सीएम और आप नेता आतिशी ने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “दिल्ली का हाल यह है कि ज्यादा गर्मी हुई, तो बिजली चली जाएगी. आंधी आई तो बिजली चली जाएगी और बारिश हुई तो बिजली चली जाएगी. केवल 3 महीने में बीजेपी ने दिल्ली की बिजली की शानदार व्यवस्था को ठप कर दिया.”
दिल्ली की चरमराती बिजली व्यवस्था का हाल:
1. ज़्यादा गर्मी हुई, तो बिजली चली जाएगी
2. आंधी आई तो बिजली चली जाएगी
3. बारिश हुई, तो बिजली छपी जाएगीमात्र 3 महीने में भाजपा ने दिल्ली की बिजली की शानदार व्यवस्था को ठप्प कर दिया…
— Atishi (@AtishiAAP) May 21, 2025
कुछ देर के लिए हुई थी पावर कट- बीएसईएस डिस्कॉम
इससे पहले बीएसईएस डिस्कॉम, बीआरपीएल और बीवाईपीएल के प्रवक्ता ने बताया कि आंधी और ओलावृष्टि के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. इसका मुख्य कारण बिजली के तारों पर पेड़ और उनकी शाखाओं का गिरना है.
दिल्ली में आंधी और बारिश की वजह से जिन इलाकों में बिजली गुल हुई, उन इलाकों में लोगों से मिलने वाली शिकायतों का तत्काल समाधान करने के लिए रैपिड एक्शन टीमों को तैनात किया गया है. ज्यादातर इलाकों में बिजली की आपूर्ति कुछ देर में बहाल कर दिया गया. कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति सामान्य से अधिक समय ले रही है. इसका मुख्य कारण बिजली के बुनियादी ढांचे को नुकसान होना है.
बीएसईएस डिस्कॉम के अफसरों ने बताया कि एहतियात के तौर पर हमें बिजली के झटके से बचने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ इलाकों में अस्थायी रूप से बिजली बंद करनी पड़ी. टीपीडीडीएल ने एक बयान में कहा कि उत्तरी दिल्ली के बवाना, नरेला, जहांगीरपुरी, सिविल लाइंस, शक्ति नगर, मॉडल टाउन, वजीराबाद और धीरपुर के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. टाटा पावर-डीडीएल के कर्मचारी बिजली समस्या का समाधान करने में जुटे है.