Fashion

Aurangabad young man made plan of own kidnapping demanded ransom of 5 lakh from his father ann


Young Man Kidnapping Plan: पैसे की लालच इंसान को इतना नीचे गिरा देती है कि वह रिश्ते तक को तिलांजलि दे देता है. ऐसा ही एक मामला औरंगाबाद के देव थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां एक युवक ने पैसों की लालच में पड़कर खुद के अपहरण की साजिश रच डाली और इस साजिश में अपने ही पिता से फिरौती मांग ली, लेकिन उसकी ये योजना सफल हो पाती इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

पिता ने दर्ज कराई थी थाने में रिपोर्ट

खुद के अपहरण की साजिश रचने वाले युवक की पहचान देव थाना क्षेत्र के कुरका गांव निवासी अजीत मिश्रा के पुत्र कृष्णा मिश्रा के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार कृष्णा ने अपने अपहरण की झूठी खबर फैलाई. अपहरण की खबर मिलते ही परिजन बेहद परेशान हो गए. फिर कृष्णा के पिता ने इसको लेकर सोमवार 3 मार्च को इसकी शिकायत देव थाने में दर्ज कराई.

पिता ने शिकायत में जानकारी दी गई कि उनके बेटे कृष्णा का अपहरण हो गया है. छोड़े जाने के लिए फिरौती के रूप में पांच लाख रूपये की मांग व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से की गई है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि  कृष्णा अपने घर से अंबा जाने के लिए निकला था, लेकिन अंबा से पहले जीवा बिगहा के आसपास उसका अपहरण कर लिया गया है और फिरौती की मांग की जा रही है.

कृष्णा के अपहरण की सूचना गांव एवं आस-पास के इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई. परिजनों के दिए गए आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपहृत कृष्णा को रफीगंज इलाके से बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि पैसों की लालच में कृष्णा ने खुद के अपहरण की साजिश रची थी.

अपहरण की योजना बना कर पैसे की उगाही 

पूछताछ के क्रम में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. बयान में कृष्ण ने बताया कि जुआ में काफी रुपया हारने के बाद उसे कुछ समझ में नहीं आया तो अपहरण की अफवाह फैलाकर पैसे उगाही की योजना बना डाली. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः ‘4-4 मंत्रालय था, कोई उपलब्धि है’? नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव से पूछा सवाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *