Australia muslim Senator Fatima Payman alleges she was urged to drink alcohol and dance on table filed compalint
Australia Senator Fatima Payman: इन दिनों दुनियाभर में हिजाब या बुर्का पहनने वाली मुस्लिम लड़कियों के साथ भेदभाव और आपत्तिजनक व्यवहार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. एक चौंकाने वाली घटना ऑस्ट्रेलिया से सामने आई है, जहां खुद एक मुस्लिम महिला सांसद को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा. इस घटना ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, बल्कि यूरोप में रहने वाली मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर कई नए सवाल खड़े कर दिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की एक मुस्लिम महिला सांसद ने खुलासा किया कि उन्होंने संसद से जुड़ी निगरानी संस्था में शिकायत दर्ज करवाई है. महिला सांसद का कहना है कि उनके एक पुरुष सहकर्मी ने कथित तौर पर उनसे शराब पीने और ‘टेबल पर नाचने’ को कहा. 30 साल की सीनेटर फातिमा पेमैन ने ABC चैनल से बात करते हुए बताया, “मेरे सहकर्मी ने मुझसे कहा- चलो तुम्हें थोड़ी शराब पिलाते हैं और टेबल पर नाचते हुए देखते हैं.”
अफगानिस्तान में जन्मी हैं फातिमा पेमैन
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, फातिमा पेमैन अफगानिस्तान में जन्मी हैं और ऑस्ट्रेलियाई संसद की पहली हिजाब पहनने वाली महिला सीनेटर हैं. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने सहकर्मी को यह साफ-साफ कहा कि वह शराब नहीं पीतीं तो इसके बावजूद उस व्यक्ति ने उनपर दबाव डालने की कोशिश की. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कथित घटना कब घटी. फातिमा ने इस व्यवहार के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है.
पहले भी सामने आया था ऐसा मामला
यह पहली बार नहीं है जब ऑस्ट्रेलिया की संसद में किसी महिला के साथ गलत हुआ हो. साल 2021 में ब्रिटनी हिगिंस नाम की एक महिला कर्मचारी ने बताया था कि संसद में ही एक सहकर्मी ने उसका यौन शोषण किया. इसके बाद पूरे देश में विरोध शुरू हो गए. जांच में पता चला कि संसद में शराब पीना, बदतमीजी करना और महिलाओं से गलत व्यवहार करना आम बात थी. यह मामला संसद के माहौल को लेकर कई चिंताजनक बातें सामने लाया.
ये भी पढ़ें-
सावरकर जयंती से पहले BJP के निशाने पर आए राहुल गांधी, गिरिराज सिंह बोले- ‘इंदिरा गांधी ने…’