Fashion

Azamgarh Accused Set fire in grocery store Refusing to lend Police Registered case ann


Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता बाजार में गुटका उधार नहीं देने पर मनबढ़ ने पान और किराने की दुकान में पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. आग की चपेट में आने से बगल में स्थित एक सैलून की दुकान भी जलकर खाक हो गई. दोनों गुमटियों में हजारों का सामान व नकदी जकलकर राख हो गई. इस मामले में पीड़ितों ने स्थानीय थाने पर पहुँचकर गांव के ही एक मनबढ़ के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. 

चेवता गांव निवासी राकेश चौरसिया पुत्र हरिलाल चौरसिया चेवता बाजार में जूनियर हाईस्कूल के किनारे पान  की दुकान है. थाने में दिए शिकायती पत्र में पीड़ित राकेश चौरसिया ने आरोप लगाया कि बीती रात चेवता गांव के ही मनबढ़ अरुण सिंह पुत्र नागेंद प्रताप सिंह उनकी दुकान पर आया और उधार समान मांगने लगा. जिस पर उन्होंने पूर्व में दिए गए उधार का हिसाब चुकता न किए जाने का हवाला देकर उधार देने से माना कर दिया. 

आरोपी ने देर रात दुकान में लगाई
इसी को लेकर मनबढ़ ने देर रात करीब 12 बजे पेट्रोल छिड़कर दुकान में आग लगा दी. इसमें बगल में स्थित दिनेश शर्मा पुत्र श्यामबिहारी के सैलून में भी आग लग गई. देर रात स्थानीयों ने इसकी सूचना दोनों दुकानदारों को दी तो मौके पर पहुंचे. किसी तरह से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक हज़ारों का सामान जलकर राख हो गया. वही सैलून में रखा 15 हजार नकदी भी जल गई.

फर्जी आरटीओ बनकर करता था वसूली
बुधवार को स्थानीय दुकानदारो ने दुकानों को बंद कर विरोध जताया और थाने पर पहुचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बताते चले कि जिस मनबढ़ आरोपी अरुण सिंह पर पीड़ित दुकानदारों ने आरोप लगाया है, वह कुछ वर्ष पहले फर्जी आरटीओ बनकर वसूली करने का काम करता था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित
इस मामले पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि राकेश चौरसिया ने तहरीर दिया कि उधार सामान न देने पर एक मनबढ़ ने उनकी किराना व पान की दुकान में आग लगा दिया. जिससे बगल की भी एक दुकान जल गई. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले से दुखी हैं जगद्गुरु रामभद्राचार्य, कल से नहीं किया है भोजन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *