Azamgarh News SP Chief Akhilesh Yadav Reacted on Ramji lal Suman Statement ANN
Azamgarh News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव आजमगढ़ में आज (15 अप्रैल) गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावा रायपुर गांव में दुबई के कारोबारी मोहम्मद रशीद के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. उनके साथ समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी भी थे. इस दौरान उन्होंने सपा सांसद रामजी लाल सुमन और राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऐतिहासिक विषयों पर बात नहीं करनी चाहिए. आजमगढ़ पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया.
अखिलेश यादव ने कहा कि रामजी लाल सुमन का बयान उन्होंने नहीं सुना है. सिर्फ इतना कहना चाहते हैं की ऐतिहासिक विषयों पर कुछ न बोला जाए क्योंकि इतिहास में न जाने कैसी-कैसी बातें लिखी रहती हैं. उन्होंने कहा कि रामजी लाल सुमन के बयान के बाद से लोग इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं. इसके लिए गूगल और चैट जीपीटी पर लगातार सर्च कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर इतिहास अच्छा रास्ता ना दिखा सके, पॉजिटिव ना बता सके, सकारात्मक ना बना सके तो इतिहास को इतिहास ही रहने दें. उस पर बात नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि समाजवादियों को इतिहास पर चर्चा नहीं करनी चाहिए बल्कि समाजवादी पार्टी ने पॉजिटिव काम किया है, उस पर चर्चा होनी चाहिए. नौकरी, आरक्षण, बेरोजगारी पर चर्चा करनी चाहिए.
‘उनके 400 सांसद जीतते तो ऐसी कोई गली..’
आगरा में करणी सेना के प्रदर्शन पर अखिलेश यादव ने कहा, “अगर उनके (बीजेपी) 400 सांसद जीत गए होते तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जो रायफल और तलवारें लहराई गईं वो सड़कों पर दिखाई देते. कोई सड़क-गली सूनी न बचती. बीजेपी के इस कार्यक्रम से हमें हिटलर की याद आ गई. हिटलर अपने कार्यकर्ताओं को वर्दी पहनाकर रखता था . हिटलर के ये कार्यकर्ता पुलिस की वर्दी में रहते थे. ये जो सेना – वेना ( करणी सेना ) दिखाई दे रही है ये BJP के ट्रूपर्स हैं.”
अखिलेश यादव ने आगे कहा, “आजमगढ़ से हमारा बेहद लगाव रहा है. आजमगढ़ को मैंने अपना माना है. जब जब कठिन परिस्थितियां और जब भी लोकतंत्र बचाने के लिए संविधान की जरूरत पड़ी तो यहां की जनता ने हमेशा साथ दिया. PDA परिवार की लड़ाई को आगे बढ़ने का काम हम लोग करेंगे. बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर हम लोगों ने जो संकल्प लिया है, उसके तहत प्रभुत्वादी ताकतवर लोगों से लड़ते रहेंगे. इससे कि सामाजिक न्याय का राज हो और इसकी स्थापना हो सके.”
‘प्रदेश में सामने आ रहे कस्टोडियल डेथ के मामले’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “आजमगढ़ के विकास के लिए बजट की कमी नहीं होगी, जो सपना समाजवादियों ने देखा है उसे पूरा किया जाएगा. आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लैंड बैंक बनाने की बात कर रहे हैं. मैं कहता हूं कि जो सरकार आज तक लैंड बैंक नहीं बना पा रही है, वह इन्वेस्टमेंट क्या करेगी. आने वाले समय में बड़ा परिवर्तन होने वाला है. प्रदेश में कस्टोडियल डेथ के मामले सामने आ रहे हैं. आजमगढ़ जिले में भी एक ऐसी ही घटना हुई थी, जिसमें थाने के बाथरूम में युवक की मौत हुई थी. इस पर भी एक्शन नहीं हुआ.”
ये भी पढ़ें: राम मंदिर समेत यूपी के 10-15 जिलों में आया धमकी भरा ई-मेल, कहा- बढ़ा लो सुरक्षा