Fashion

Baba Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Krishna Shastri statement on making India Hindu nation ANN | ‘हमें सड़कों पर तूफान, मंदिरों में भीड़ और राम राज्य से भरा हिंदुस्तान चाहिए’


Madhubani News: मधुबनी में बुधवार की सुबह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और देश भर में अपने दिव्य दरबार के लिए प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र शास्त्री अंधराठाढ़ी प्रखंड के नवटोली पस्टन गांव पहुंचे. वे यहां अपने दीक्षित शिष्य लक्ष्मीकांत झा के पुत्र के उपनयन संस्कार में शामिल हुए. बाबा धीरेंद्र शास्त्री के आगमन की खबर से क्षेत्र में भारी उत्साह और भक्ति का माहौल बन गया.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भव्य स्वागत

बुधवार सुबह नवटोली पस्टन गांव में लक्ष्मीकांत झा के आवास पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भव्य स्वागत किया गया. सुबह में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के आगमन के बाद मिथिला के परंपरा अनुसार पाग, दोपटा आदि से सम्मानित किया गया. इसके बाद शिव मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की थी, कई थानों की पुलिस पहुंची थी. 

बुधवार दोपहर में बाबा बागेश्वर धाम ने करीब आधे घंटे तक प्रवचन दिया. प्रवचन के दौरान उन्होंने कहा कि मिथिला की भूमि धन्य है. मिथिलांचल मां जानकी की भुमि है. श्रोताओं की निष्ठा देखकर बाबा ने वचन दिया की बहुत जल्द यहां पर एक दरबार लगाया जाएगा, जिसमें कथा सुनाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि दो प्रकार से लोग जीवन जी सकते हैं. एक कर्म के बल पर, दुसरा कृपा के बल पर. कर्म के बल पर खुद व्यवस्था करनी पड़ेगी. कृपा के बल पर जीवन जियोगे तो भगवान को व्यवस्था करनी पड़ेगी. हनुमान जी महाराज का चारों युगों में प्रताप है. सबसे ज्यादा प्रताप कलयुग में ही हनुमान जी का है. 

पहलगाम को लेकर उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमला में निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कि गई. उसके बाद पिछले दिनों भारत ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा. पाकिस्तान कि सिक्योरिटी इतनी कमजोर है कि बम कहां से फट रहा है, पता ही नहीं लगा. भारत की आर्मी ने पाकिस्तान को तीन सौ किमी घर में घुसकर मारा है. जिस देश की बेटियां इतनी खतरनाक हैं, यदि मिथिलांचल की बेटों को मैदान में उतार दिया जाए तो पाकिस्तान का क्या होगा?

उन्होंने कहा कि हमलोग चायना के चार्जर पर भरोसा नहीं करते हैं और वो लोग चायना के मिसाइल पर भरोसा कर गए. इसलिए उसका मिसाइल पाकिस्तान में ही फुस्स हो गया. देश को बचाना है तो हिंदु राष्ट्र बनाना होगा. हमें सड़कों पर तूफान, मंदिरों में भीड़ और राम राज्य से भरा हिंदुस्तान चाहिए. हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए सात नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान 131 किमी की दूरी में चार सौ गांव के घर-घर जाकर मिलेंगे. बागेश्वर धाम सरकार की एक झलक देखने के लिए सैंकडों लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. 

ये भी पढ़ें: ‘यह पाकिस्तानी गद्दारों की औलाद…’, निशिकांत दुबे पर भड़के पप्पू यादव, इंदिरा और राजीव गांधी पर किया था पोस्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *