Badaun Two Female friends got married to each other in Shiv Mandir ann | बदायूं में दो सहेलियों ने आपस में रचाई शादी, कहा
Budaun News: बदायूं में आज कचहरी परिसर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. कचहरी स्थित शिव मंदिर में दो सहेलियों ने एक दूसरे को वरमाला पहना कर आपस मे शादी कर ली. उन्होंने कहा कि भले ही कानूनी रूप से हमारी शादी ना हो पाए लेकिन हम दोनों अब एक दूसरे की पति-पत्नी के रूप में जीवन पर्यंत साथ-साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम यह कदम हम मर्दों से नफरत होने के कारण उठा रहे हैं.
बदायूं के कलेक्ट्रेट परिसर में आज एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब एक एडवोकेट दिवाकर वर्मा के चेंबर पर दो लड़कियां पहुंचीं. उन्होंने एक दूसरे से शादी करने की इच्छा प्रकट की. उन्होंने बताया कि हम लोग आपस में सहेलियां हैं और लगभग 3 महीने से एक साथ रह रहे हैं. हम दोनों पति-पत्नी के रूप में एक साथ जीवन भर रहना चाहते हैं. दोनों लड़कियों ने कलेक्ट्रेट स्थित शिव मंदिर में एक दूसरे को जयमाला पहनाकर शादी कर ली.
एक दूसरे शादी करने वाली लड़कियों ने क्या कहा?
शादी करने वाली लड़कियों का कहना है कि वह पुरुष समाज से नफरत करती हैं और एक दूसरे के साथ जीवन बिताना चाहती हैं. भले ही कानून उन्हें शादी करने की इजाजत न दे लेकिन उन्होंने मंदिर परिसर में शादी कर ली है. उनका कहना है कि अगर परिवार वाले उनसे संबंध रखते हैं तो ठीक है, वरना वह दोनों एक दूसरे के सहारे पूरा जीवन काट देंगीं. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों को मुस्लिम लड़कों ने हिन्दू बनकर धोखा दिया है. इसलिए भी पुरुषों से हमे नफ़रत है.
वकील ने क्या बताया?
एडवोकेट दिवाकर वर्मा का कहना है कि यह दोनों लड़कियां मेरे पास आईं और उन्होंने कहा कि हम शादी करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम मर्दों से बहुत ज्यादा नफरत करते हैं. मर्दों ने हमारे साथ बहुत अत्याचार किया है. वकील ने बताया दोनों लड़कियों को मुस्लिम पुरुषों ने हिन्दू बनकर धोखा दिया. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से भी की, मगर न्याय नहीं मिला. संविधान मान्यता देता है इस वजह से हमने उनके प्रस्ताव पर विचार किया, कचहरी स्थित मंदिर में विधि विधान से इन्होंने विवाह किया है.
Input By : भारत शर्मा