Fashion

Ballia BJP leader Babbar Singh Vs MLA Ketki Singh clash over obscene viral video


BJP Leader Viral Video: उत्तर प्रदेश के बलिया में भारतीय जनता पार्टी के नेता और रसड़ा चीनी मिल के चेयरमैन बब्बन सिहं रघुवंशी का कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक डांसर के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को लेकर सियासी घमासान मच गया है. बब्बन सिंह ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया है और इसके लिए अपनी ही पार्टी की विधायक केतकी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

बब्बन सिंह और बलिया के बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बीच मतभेद चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो बीस दिन पहले एक बारात में गए थे. इस शादी समारोह में केतकी सिंह के पति गुड्डू भी आए थे. इसी दौरान किसी ने साजिशन उनका वीडियो बनाया है. उन्होंने कहा कि वो परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के रिश्तेदार हैं. बीजेपी ने उन्हें बांसडीह सीट से चुनाव भी लड़ाया था. इसलिए केतकी सिंह के लोगों के द्वारा ये किया गया है. 

बीजेपी विधायक केतकी सिंह पर आरोप
बीजेपी नेता ने कहा कि केतकी सिंह को लगता है कि उन्हें फिर से चुनाव लड़ाया जा सकता है इसलिए उनकी छवि को ख़राब करने के लिए ये साजिश रची गई है. उन्होंने वीडियो की जांच की मांग की और कहा कि वो इसकी पुलिस से शिकायत करेंगे. 

दूसरी तरफ केतकी सिंह ने बब्बर सिंह के तमाम आरोपों से साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वो उनके पिता की उम्र के हैं. वो क्या आरोप लगा रहे हैं उन्हें इस बारे में नहीं पता है. वीडियो में क्या है उन्हें ये भी नहीं पता है. लेकिन, कोई किसी का जबरदस्ती वीडियो नहीं बना सकता है. वो क्या बोलते हैं क्या करते हैं ये सबको पता है. 

इस मामले पर फिलहाल बीजेपी नेताओं ने चुप्पी साधी हुई है. वहीं दूसरी तरफ़ विरोधी दलों ने भाजपा नेता के रवैये पर सवाल उठाए हैं. यूपी कांग्रेस ने एक्स पर कहा कि बब्बर सिंह ने महिला के साथ अश्लीलता और फूहड़पन की सारी हदें पार कर दी हैं. भाजपा नेताओं की महिलाओं के प्रति घृणित सोच किसी से छिपी नहीं हैं. इनका इतिहास इससे भरा पड़ा है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *