Bareilly Shiv Temple Muslim Woman And Her Daughter Offer Namaz In Mandir After Advised By A Maulvi Arrested By UP Police
Bareilly News: उत्तर प्रदेश (UP) के बरेली के एक शिव मंदिर (Shiv Temple) में कथित तौर पर नमाज पढ़ने के आरोप में एक महिला और उसकी बेटी को हिरासत में लिया गया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि केसरपुर ग्राम प्रधान के पति प्रेम सिंह (Prem Singh) से पुलिस को शिकायत मिली, इसके बाद कार्रवाई की गई है. प्रेम सिंह ने आरोप लगाया है कि यह घटना शुक्रवार की है. बेटी के साथ नमाज पढ़ने वाली महिला की उम्र 38 साल है.
क्षेत्र के सर्कल अधिकारी (सीओ) गौरव सिंह ने कहा कि महिला और उसकी बेटी ने कथित तौर पर एक मौलवी की सलाह पर मंदिर में नमाज पढ़ी. सीओ ने बताया, ”हमने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में 38 साल की नजीर, उसकी 19 साल की बेटी सबीना और मौलवी चमन शाह मियां को हिरासत में लिया है.” पुलिस ने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा, “तीनों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.”
हापुड़ के सिद्धपीठ चंडी मंदिर में एक युवक ने पढ़ी थी नमाज
बता दें कि इससे पहले इसी साल जून महीने में हापुड़ जिले के प्राचीन सिद्धपीठ चंडी मंदिर में पुजारी ने एक युवक पर नमाज पढ़ने का आरोप लगाया था. सूचना मिलने के बाद हापुड़ की जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा और पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा सहित भारी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे. पुलिस मंदिर के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को जब्त कर जांच में जुट गई थी. इसके बाद पुलिस ने अनवर नाम के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था. थाना हापुड़ नगर और जिले की एसओजी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- UP News: ‘बहन-बेटी को छेड़ा तो अगले चौराहे पर यमराज करेगा इंतजार’, सीएम योगी की शोहदों को चेतावनी