Bhadohi husband shaved off his wife head and punished her for protesting against his abuse
bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जिसमें एक सिरफिरे व्यक्ति ने गाली गलौज का विरोध करने पर अपनी पत्नी को पीटने के बाद उसका सिर मूंड दिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में 29 वर्षीय बबीता ने रविवार को औराई थाना में अपने पति राम सागर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है.
पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है. पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि औराई थाना के बड़ा सीयुर गांव का निवासी राम सागर गत 24 अप्रैल की रात एक बजे किसी बात को लेकर पत्नी बबीता को गाली देने लगा, जिसका विरोध करने पर राम सागर ने उसे जान से मारने की धमकी दी.
पति ने पत्नी का सिर मूंड दिया
उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया और फिर उसने किसी धारदार चीज से बबीता का सिर मूंड दिया. राय ने बताया कि घटना के दूसरे दिन बबीता ने अपनी मां उर्मिला देवी को फोन कर आपबीती बताई. उनके अनुसार, रात को उसकी मां अपनी बेटी के ससुराल से उसके सिर को कपड़े से ढककर उसे मायके ले आई.
उन्होंने बताया कि मां-बेटी रविवार की रात औराई थाना पहुंचीं और तहरीर देकर राम सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. राय ने बताया कि सोमवार को पुलिस राम सागर के घर पहुंची लेकिन वह घर पर नहीं मिला. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- शर्मनाक… अलीगढ़ में शराबियों ने तोड़ी शहीद की प्रतिमा, शहादत के अपमान पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी