Bharatpur Banke Bihari dancing on vulgar song Video viral Devasthan department files police case ann
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले में रियासत कालीन प्राचीन बांके बिहारी जी मंदिर में फूहड़ गानों पर अश्लील डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद देवस्थान विभाग के सहायक लेखाधिकारी ने पुलिस थाना मथुरा गेट में मामला दर्ज कराया है.
मामला दर्ज कराते समय लेखाधिकारी ने बताया गया है कि मंदिर में इस तरह की हरकतें आमजन की आस्था और मंदिर की मर्यादा के खिलाफ है. वीडियो में मंदिर का पुजारी मनोज भारद्वाज और उसका भाई कृष्ण माधव है. पुजारी का भाई मंदिर के ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर है.
प्राचीन बांके बिहारी जी मंदिर में फूहड़ गानों पर अश्लील डांस का वीडियो हुआ वायरल l मंदिर परिसर में इस तरह का कार्य आमजन की आस्था और मंदिर की मर्यादा के खिलाफ है l वीडियो वायरल होने के बाद देवस्थान विभाग ने पुलिस में कराया मामला दर्ज pic.twitter.com/Tz26DJNuLh
— satpal singh (@satpals22712346) May 24, 2025
लेखाधिकारी ने शिकायत में बताया
देवस्थान विभाग के लेखाधिकारी जगमोहन सिंह ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया है कि 23 मई को सोशल मीडिया पर मंदिर के प्रांगण में फूहड़ गाने पर अश्लील डांस का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो रियासत कालीन मंदिर श्री बांके बिहारी जी किला भरतपुर के प्रांगण का है. जो 23 मई को ही संज्ञान में आया है. मंदिर पर सेवा पूजा काम और संरक्षण व्यवस्था के लिए विभाग की तरफ से अंशकालीन पुजारी मनोज भारद्वाज को पहले से ही पूजा अर्चना के लिए नियुक्त किया गया है.
वीडियो में दिखा रहा व्यक्ति पुजारी मनोज का भाई कृष्ण माधव है
उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में इस तरह का कार्य आमजन की आस्था और मंदिर की मर्यादा के खिलाफ है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है वह व्यक्ति पुजारी मनोज का भाई कृष्ण माधव है. कृष्ण माधव बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष है.
क्या कहना है पुलिस का
मथुरा गेट थाना अधिकारी मदन लाल मीणा ने बताया कि देवस्थान विभाग के लेखाधिकारी जगमोहन सिंह की तरफ से देर रात एक मामला दर्ज कराया गया है जिसमे बांके बिहारी मंदिर के प्रांगण में फूहड़ गाने पर डांस कर आमजन की आस्था और मंदिर की मर्यादा को तोडा है. मंदिर में फूहड़ गाने पर अश्लील डांस करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. जिसकी जांच चौबुर्जा चौकी इंचार्ज राकेश मान को सौंपी गई है. वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है. नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान: SI भर्ती परीक्षा-2021 को यथावत रखने की मांग, ‘निरस्त नहीं करे सरकार’, सड़कों पर उतरा सर्व समाज