Fashion

Bharatpur News Action against Nagar Palika Rojgar Sahayak for sending objectionable message to woman in roopwas ann


Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले की रूपवास नगर पालिका में रोजगार सहायक को साथी महिला को आपत्तिजनक मैसेज भेजना भरी पड़ गया. महिला ने रोजगार सहायक की चप्पलों से पिटाई कर दी. साथ ही महिला के परिजनों ने भी नगर पालिका में जमकर हंगामा किया.

महिला ने परिजनों ने बताया कि बीती रात रोजगार सहायक ने उनकी लड़की के नंबर पर गलत मैसेज किए थे. वहीं नगर पालिका में हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद रोजगार सहायक को थाने लेकर जाया गया.

‘मेरी बहन को भेजे आपत्तिजनक वीडियो’
नगर पालिका में नौकरी कर रही महिला के भाई ने बताया कि पिछली रात करीब 10 बजे रूपवास नगर पालिका में तैनात रोजगार सहायक दिनेश चंद ने मेरी बहन को आपत्तिजनक मैसेज किए. साथ ही कुछ आपत्तिजनक वीडियो भेजे. मेरी बहन ने इसके बारे में मुझे बताया. उसके बाद मैं नगर पालिका पहुंचा और वहां मौजूद लोगों और अधिकारियों को रोजगार सहायक द्वारा किए गए मैसेज दिखाए. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और रोजगार सहायक दिनेश चंद को थाने ले जाया गया.

पुलिस ने क्या कहा?
रूपवास एसएचओ पन्ना लाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि नगर पालिका में कोई विवाद हो रहा है. जाकर पता किया तो, दिनेश चंद का किसी से विवाद होना पाया गया. जिसके बाद दिनेश चंद को थाने लाया गया. दूसरे पक्ष ने अभी तक दिनेश चंद के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है. जैस ही शिकायत देंगे उसके अनुसार एक्शन लिया जाएगा. 

नगर पालिका ने लिया ये एक्शन
वहीं इस पूरे मामले को लेकर रूपवास नगर पालिका के ईओ योगेश पिप्पल ने बताया कि सूचना मिली है कि नगर पालिका के रोजगार सहायक ने महिला को गलत मैसेज किए हैं, जिसके बाद तुरंत प्रभाव से रोजगार सहायक दिनेश चंद को भरतपुर नगर निगम के लिए रिलीव कर दिया गया. दिनेश चंद संविदा पर काम कर रहा था.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *