Bhojpuri Song: पवन सिंह ने यूट्यूब पर एक बार फिर दिखाई पावर, आहो राजा गाना यूट्यूब पर 15 करोड़ के पार

Bhojpuri Gana Aaho Raja: आहो राजा की यूट्यूब पर धूम, भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का है गाना
नई दिल्ली:
Bhojpuri Song Aaho Raja: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह के गाने यूट्यूब पर जमकर धूम मचाते है. ऐसा ही उनका एक भोजपुरी सॉन्ग ‘आहो राजा’ है जो यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा है. इस भोजपुरी गाने ने रिलीज के बाद से अब तक 150 मिलियन (15 करोड़) से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं, जिससे यह 2025 के सबसे ज्यादा देखे गए भोजपुरी सॉन्ग में शामिल हो चुका है. दर्शना बनिक की परफॉर्मेंस और पवन सिंह की दमदार आवाज ने इस गाने को सुपरहिट बना दिया है. एक बार फिर पवन सिंह ने यूट्यूब पर अपनी पावर दिखा दी है.
भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह के इस भोजपुरी गाने ‘आहो राजा’ को यूट्यूब पर जीएमजे ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. सोशल मीडिया पर इस भोजपुरी सॉन्ग पर खूब ढेर सारी रील और वीडियो भी बने. दर्शना बनिक के स्टाइलिश अंदाज और पवन सिंह की एनर्जी ने दर्शकों का दिल जीता है.
आहो राजा, पवन सिंह, भोजपुरी सॉन्ग
भोजपुरी सॉन्ग आहो राजा के सिंगर पावर स्टार पवन सिंह हैं जबकि उनका साथ दर्शन बनिक ने दिया है. इस भोजपुरी गाने के म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह हैं जबकि लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी के हैं. इस गाने के डायरेक्टर दीपांश सिंह हैं. यूट्यूब पर इस गाने को लेकर खूब कमेंट आ रहे हैं और इसे ब्लॉकबस्टर गाना बताया जा रहा है.